---विज्ञापन---

हिमाचल
live

Mandi Landslide LIVE Updates: मंडी में भूस्खलन से 3 की मौत, शिमला-कांगड़ा में भी मची तबाही

Mandi Landslide: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश तबाही मचा रही है. मंडी और शिमला में लैंडस्लाइड के चलते जान और माल का नुकसान हुआ है. मंडी में 3 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं पूरे हिमाचल प्रदेश में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 16, 2025 11:27
Mandi Landslide | Shimla Landslide | Natural Disaster
मानसून जाते-जाते हिमाचल प्रदेश में काफी तबाही मचा रहा है।

Mandi Landslide LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण मंडी और शिमला में भारी भूस्खलन हुआ है. मंडी के निहरी गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हुई है. सोन खड्ड में उफान आने से धर्मपुर में बस स्टैंड भी ध्वस्त हो गया है. वहीं शिमला में BCS और हिमलैंड में भी लैंडस्लाइड हुआ है. हिमाचल में भारी बारिश के कारण मच रही तबाही से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स जानने के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

11:24 (IST) 16 Sep 2025
Mandi Landslide LIVE Updates: कांगड़ा और शिमला में भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश में पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर कांगड़ा एयरपोर्ट के पास भूस्खलन हुआ है, जिससे मलबे में कई वाहन फंस गए हैं। वहीं शिमला के कनलोग इलाके में भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिस वजह से आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हुई। शिमला में देर रात से हो रही तेज बारिश ने एक बार फिर लोगों को परेशानी में डाल दिया है।

10:13 (IST) 16 Sep 2025
Mandi Landslide LIVE Updates: शिमला और धर्मपुर में भी मची तबाही

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीसीएस और हिमलैंड में भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे पेड़ गिर गए और कई गाड़ियां मलबे के नीचे दबी गईं। इसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगा है, लेकिन जानी नुकसान होने की खबर नहीं है। उधर मंडी के धर्मपुर में सोन खड्ड में उफान आने से बस स्टैंड और बाजार में भारी नुकसान हुआ है। कई सरकारी बसें और गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गई हैं।

09:54 (IST) 16 Sep 2025
Mandi Landslide LIVE Updates: मंडी में भूस्खलन से 3 की मौत

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के निहरी गांव में आज मंगलवार को हुए भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोगों को बचा लिया गया है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा के अनुसार, एक घर के पास पहाड़ी दरकने से मलबा आया, जो एक घर पर गिरा। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। 3 लोगों के शव मिल चुके हैं, 2 रेस्क्यू किए गए हैं।

First published on: Sep 16, 2025 09:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.