हिमाचल प्रदेश में पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर कांगड़ा एयरपोर्ट के पास भूस्खलन हुआ है, जिससे मलबे में कई वाहन फंस गए हैं। वहीं शिमला के कनलोग इलाके में भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिस वजह से आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हुई। शिमला में देर रात से हो रही तेज बारिश ने एक बार फिर लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
Mandi Landslide LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण मंडी और शिमला में भारी भूस्खलन हुआ है. मंडी के निहरी गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हुई है. सोन खड्ड में उफान आने से धर्मपुर में बस स्टैंड भी ध्वस्त हो गया है. वहीं शिमला में BCS और हिमलैंड में भी लैंडस्लाइड हुआ है. हिमाचल में भारी बारिश के कारण मच रही तबाही से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स जानने के लिए बने रहें News24 के साथ…
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीसीएस और हिमलैंड में भारी लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे पेड़ गिर गए और कई गाड़ियां मलबे के नीचे दबी गईं। इसके चलते सड़क पर लंबा जाम लगा है, लेकिन जानी नुकसान होने की खबर नहीं है। उधर मंडी के धर्मपुर में सोन खड्ड में उफान आने से बस स्टैंड और बाजार में भारी नुकसान हुआ है। कई सरकारी बसें और गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गई हैं।
हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के निहरी गांव में आज मंगलवार को हुए भूस्खलन में 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोगों को बचा लिया गया है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा के अनुसार, एक घर के पास पहाड़ी दरकने से मलबा आया, जो एक घर पर गिरा। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। 3 लोगों के शव मिल चुके हैं, 2 रेस्क्यू किए गए हैं।
Mandi, Himachal Pradesh | Three people were dead, and two others were rescued after a landslide occurred in the Nihri area of Mandi district. Debris from an adjoining cliff slid onto a house, causing it to collapse. Rescue teams rushed to the spot, and operations are still… pic.twitter.com/CKCwcW5ugk
— ANI (@ANI) September 16, 2025