---विज्ञापन---

हिमाचल

मनाली में कंगना रनौत को दिखाए गए काले झंडे, लगे गो बैक के नारे; BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण आपदा की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान आज आपदा प्रभावित क्षेत्र पतलीकूहल गांव में पहुंची कंगना रनौत को कांग्रेस यूथ के कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और कंगना गो बैक के नारे भी लगाए. इस बीच भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 18, 2025 16:41
फोटो सोर्स- X

Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मनाली विधानसभा दौरे पर पहुंचीं सांसद कंगना रनौत को पतलीकूहल में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. कंगना बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल और घरों का जायज़ा लेने यहां पहुंची थीं. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और ‘गो बैक कंगना’ के नारे लगाए.

BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की

विरोध को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने मोर्चा संभाला और मौके पर मौजूद तीन प्रदर्शनकारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

---विज्ञापन---

मनाली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा, हिमाचल में आपदा के दौरान सांसद कंगना रनोट नदारद रहीं. उन्होंने कहा- जब कुल्लू-मनाली में भारी तबाही हुई, उस दौरान सांसद ने चुनाव क्षेत्र में आना उचित नहीं समझा. जब जन जीवन पटरी पर लौटा है, अब जाकर कंगना मनाली पहुंच कर राजनीति कर रही हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘कंगना का शायद स्क्रू ढीला है’, BJP सांसद को पूर्व मंत्री परगट सिंह ने दी नसीहत, ऐसे बयान देने से बचें नेता

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की धक्का-मुक्की: मनीष ठाकुर

मनीष ठाकुर ने कहा, सांसद होने के नाते युवा कांग्रेस ने शांतिपूर्ण विरोध किया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. उन्होंने पूर्व विधायक गोविंद सिंह ठाकुर के मेहमान वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी,. मनीष ने कहा, अगर वे मेहमान होतीं तो हम उनका स्वागत करते. लेकिन, कंगना मनाली की रहने वाली है और हमारी सांसद हैं.

First published on: Sep 18, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.