Kal ka Mausam 26 january 2026 : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 जनवरी को एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश शुरू होने की संभावना है. इसी बीच प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के माध्यम से प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ‘मुनाफा नहीं, मदद’ का मंत्र दिया है. यात्रियों को सड़क कनेक्टिविटी बाधित होने के कारण फिलहाल सफर न करने की सलाह दी गई है. होटलों के लिए निर्देश है कि जब तक सड़कें साफ न हों, सैलानियों को जबरन चेक-आउट के लिए मजबूर न किया जाए. होटल, टैक्सी या रेस्तरां संचालक तय दरों से अधिक किराया या सेवा शुल्क नहीं वसूल सकेंगे.
#WATCH | Manali, Himachal Pradesh | Traffic congestion can be seen following heavy snowfall in Manali. pic.twitter.com/h2ZokI27iV
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 25, 2026
26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 26 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश में दिन में 45% और रात में 75% बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है. अधिकतम तापमान -13°C और न्यूनतम -18°C रह सकता है. 4 mph की गति से दक्षिण-पूर्व दिशा से चलेगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की आशंका है. सुबह के समय पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के मैदानी इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
27-28 जनवरी को बारिश के आसार
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-NCR, पंजाब और हरियाणा में 27 जनवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है. दिन के तापमान में 4°C से 8°C तक की भारी गिरावट आ सकती है. कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे जिलों में 27 जनवरी को भारी बर्फबारी का अनुमान है. IMD ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करने से पहले स्थानीय प्रशासन की सड़क स्थिति की जांच जरूर करें, क्योंकि बर्फबारी और कोहरे के कारण दृश्यता कम रह सकती है और सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं.









