---विज्ञापन---

हिमाचल

Himachal Rain 2023: शिमला जाओ तो संभल कर, लगातार भूस्खलन से बंद हैं राज्य के कई हाईवे

Himachal Rain 2023: इस बार बारिश से हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। पिछले दिनों बारिश (Himachal Rain 2023) के कारण फ्लैश फ्लड से मनाली और कुल्लू में भारी नुकसान हुआ। बाढ़ से कई घर बुरी तरह से प्रभावित हुए। अब भूस्खलन के कारण शिमला जिले के ब्रॉनी नाला, खनेरी और किन्नौर जिले […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jul 28, 2023 10:12
Himachal Rain, Himachal Rain 2023, Delhi to Shimla Destination, National Highway 5, landslides in Shimla
एनएचएआई की ओर से जारी तस्वीरें।

Himachal Rain 2023: इस बार बारिश से हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। पिछले दिनों बारिश (Himachal Rain 2023) के कारण फ्लैश फ्लड से मनाली और कुल्लू में भारी नुकसान हुआ। बाढ़ से कई घर बुरी तरह से प्रभावित हुए। अब भूस्खलन के कारण शिमला जिले के ब्रॉनी नाला, खनेरी और किन्नौर जिले के काकस्थल में राष्ट्रीय राजमार्ग -5 बंद हो गया है।

दो दिन पहले ही कुल्लू में फटा बादल

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के इन दो जिलों में राजमार्गों के बंद हिस्सों की तस्वीरें साझा कीं। इससे पहले बुधवार को शिमला जिले में भारी बारिश से झाकड़ी के पास ज्योरी और ब्रॉनी नाला इलाकों में भी नेशनल हाईवे बंद हो गया था, जबकि मंगलवार को कुल्लू के पंचनाला में बादल फटने से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

---विज्ञापन---

सरकार, विभाग ने की ये अपील

कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि बादल फटने से पांच घर पूरी तरह खत्म हो गए। वहीं 15 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। भुंतर-गड़सा मनियार सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। बादल फटने से दो पुल भी बह गए हैं। सरकार और विभागों की ओर अपील जारी की गई है कि राज्य में आने से पहले पर्यटक मौसम और रास्तों के बारे में जानकारी कर लें।

ट्विटर पर जानकारी दे रहे विभाग

इससे पहले भूस्खलन के बाद शिमला और किन्नौर जिलों में तीन स्थानों पर एनएच-5 बंद हो गया था। बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश के सभी संबंधित विभाग जैसे हिमाचल ट्रैफिक पुलिस, पर्यटक और रेलवे पुलिस शिमला जिले में सड़कों पर हो रहे अवरोधों के बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jul 28, 2023 10:12 AM

संबंधित खबरें