Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को रोहतांग, कुंजुम दर्रा, अटल टनल समेत ऊंची पहाड़ियों पर जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला में बादल छाए रहे। शुक्रवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।
आईएमडी शिमला का कहना है कि पिछले 24 घंटों में लाहौल स्पीति, केलांग आदि ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है। मौसम के खराब होने की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। 11 फरवरी को कुछ जिलों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
Himachal Pradesh | In last 24 hours, Lahaul Spiti witnessed 3cm of snowfall while Keylong had 1cm of snowfall. Clouds are there across the state due to western disturbance. Moderate snowfall in some dists on Feb 11: IMD Shimla pic.twitter.com/LjaAmy4t59
— ANI (@ANI) February 9, 2023
---विज्ञापन---
लाहौल स्पीति में 3 सेमी हुई बर्फबारी
शिमला आईएमडी के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा, ‘पिछले 24 घंटे में लाहौल स्पीति में 3 और किलोंग में 1 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। अभी पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे प्रदेश में बादल छाए हैं। कल पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। कुछ जिलों में हल्की से सामान्य बर्फबारी की संभावना है।’
वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि 11 फरवरी को ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। 12 और 13 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
Light isolated to scattered rainfall/snowfall very likely over Jammu & Kashmir, Ladakh, Gilgit-Baltistan & Muzaffarabad and Himachal Pradesh on 08th; pic.twitter.com/oYi09EAO3I
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 8, 2023
बर्फबारी से पानी की किल्लत
बता दें कि गुरुवार को प्रदेश की 132 सड़कों पर यातायात ठप रहा। लाहौल-स्पीति में 119, चंबा में 6, कुल्लू में 4, कांगड़ा में 2 और शिमला में एक सड़क पर आवागमन ठप रहा। बर्फबारी से लाहौल-स्पीति और चंबा में पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal Avalanche: लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, 3 मजदूर दबे, माइनस तापमान और अंधेरे में दो के शव निकाले