---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से पहले हिमाचल के सीएम सुक्खू कोविड पॉजिटिव, सभी कार्यक्रम रद्द

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिमाचल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई है। सीएम को फिलहाल क्वारंटीन किया गया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 19, 2022 15:34
Share :
सुविंदर सिंह सुक्खू। (फाइल फोटो)
सुविंदर सिंह सुक्खू। (फाइल फोटो)

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिमाचल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई है। सीएम को फिलहाल क्वारंटीन किया गया है।

पीएम मोदी से करने वाले थे मुलाकात

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बैठक होने वाली थी। अपनी बैठक से पहले सुक्खू ने रविवार को कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच कराई थी। इस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।

---विज्ञापन---

विधानसभा सत्र में शामिल होने पर संशय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी शुक्रवार को सीएम सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा में 14 किमी साथ चले थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। उनके साथ और भी कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता था। यहां से आने के बाद सीएम सुक्खू ने अपनी कोविड जांच कराई थी। फिलहाल सीएम को क्वारंटीन किया गया है। बताया जा रहा है कि 22 से 24 दिसंबर तक हिमाचल विधानसभा का पहला सत्र है। इसमें सीएम के शामिल होने पर भी संशय है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 19, 2022 12:51 PM
संबंधित खबरें