Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के नवनियुक्त मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) हो गए हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई थी, जिसके रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हिमाचल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई है। सीएम को फिलहाल क्वारंटीन किया गया है।
पीएम मोदी से करने वाले थे मुलाकात
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बैठक होने वाली थी। अपनी बैठक से पहले सुक्खू ने रविवार को कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच कराई थी। इस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है।
Himachal CM Sukhu tests Covid positive ahead of meeting with PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/p8zDSfIToj#HimachalCM #SukhvinderSinghSukhu #Covid pic.twitter.com/pCbY07s8B0
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2022
विधानसभा सत्र में शामिल होने पर संशय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी शुक्रवार को सीएम सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा में 14 किमी साथ चले थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। उनके साथ और भी कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता था। यहां से आने के बाद सीएम सुक्खू ने अपनी कोविड जांच कराई थी। फिलहाल सीएम को क्वारंटीन किया गया है। बताया जा रहा है कि 22 से 24 दिसंबर तक हिमाचल विधानसभा का पहला सत्र है। इसमें सीएम के शामिल होने पर भी संशय है।