---विज्ञापन---

हिमाचल

भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कराने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश, विधायक बोले- देश की भावनाएं होंगी आहत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को खेलने की दी गई अनुमति दी गई है। जिसका विरोध शुरू हो गया। बुधवार को हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 21, 2025 01:13
Himachal Pradesh Assembly, India-Pakistan Match, BCCI, Asia Cup Match, Proposal presented assembly, Congress Government, News 24, हिमाचल प्रदेश विधानसभा, भारत-पाकिस्तान मैच, बीसीसीआई, एशिया कप मैच, विधानसभा में प्रस्ताव पेश, कांग्रेस सरकार, न्यूज़ 24
एशिया कप में भारत-पाक के मैच को रद्द कराने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश।

हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने के लिए प्रस्ताव पेश किया गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारतीय क्रिकेट टीम को खेलने की दी गई अनुमति दी गई है। जिसका विरोध शुरू हो गया। बुधवार को विधानसभा के मानूसन सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने सदन के अंदर प्रस्ताव लाकर भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर रद्द किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें: चंबा में भूकंप के 2 झटके, 4.0 रही तीव्रता, पाकिस्तान में सहमे लोग

आतंकी हमले जान गंवाने वाले परिवारों के साथ होगा अन्याय

इंदौरा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि जिस तरह सीमा पार से निरंतर आतंकी हमले और हमारे देशवासियों के बलिदान को देखते हुए पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का खेल संबंध न तो राष्ट्रीय भावना के अनुकूल है और न ही शहीदों के प्रति सम्मानजनक है। यदि मैच होता है तो यह शाहिद और उनके परिवार के प्रति अन्याय होगा और पूरे देश की भावनाएं आहत होंगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कुल्लू में फटा बादल, बह गईं दुकानें, पुल और बाग बगीचे, स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश

पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को बनाया शिकार

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों के जरिए निर्दोष नागरिकों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। घुसपैठ करवाई जा रही है। उसको देखते हुए माहौल अनुकूल नहीं है। ऐसे में किसी भी तरह का मैच पाकिस्तान के साथ न खेला जाए। पाकिस्तान से हर तरह के संबंध तोड़ देने चाहिए।

First published on: Aug 20, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.