---विज्ञापन---

हिमाचल

मंडी में आदमखोर तेंदुए का आतंक, एक युवक की मौत, पांच घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक युवक की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दहशत के माहौल में ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को मार गिराया, प्रशासन और वन विभाग जांच में जुटा है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 24, 2025 17:08

(राजेश शर्मा)

हिमाचल प्रदेश के मंडी के ब्लह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुए ने अलग-अलग स्थानों पर लोगों पर हमले किया. इस दर्दनाक घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालात को देखते हुए ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को मौके पर मार गिराया. जानकारी के अनुसार तेंदुए ने सुबह-सुबह बल्ह क्षेत्र के चंडयाल, भडयाल और मलवाणा गांव में लोगों पर हमला किया और मलवाणा गांव में तेंदुए ने 40 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र थुंगु राम निवासी भ्यूली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बलवीर सिंह मंडी शहर में रह रहा था और रिश्तेदारों से मिलने गांव आया हुआ था. हमले में घायल लोगों में साहिब सिंह (निवासी बिहार), दीनानाथ,
चंपा देवी, जनित और रेखा देवी (सभी निवासी भडयाल/मलवाणा) शामिल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

---विज्ञापन---

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. अपनी सुरक्षा के लिए ग्रामीण हाथों में डंडे और हथियार लेकर घरों से बाहर निकल आए. इसी दौरान तेंदुए ने दोबारा हमला करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसे मार गिराया. तेंदुए के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं. प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों और घायलों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है. सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

उधर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 24, 2025 04:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.