Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल के भाई राम कुमार बिंदल को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर एक युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. सोलन के डीएसपी अनिल डौलटा ने मामले की पुष्टि की है. बताया गया है कि राम कुमार बिंदल सोलन का मशहूर वैध है. इनकी सोलन के पुराना बस अड्डा के पास बालमुकुंद एंड फर्म नाम से दुकान है. उसके पिता भी वैध रहे हैं. इसके अलावा आरोपी सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट का प्रधान भी है. वह लंबे समय से आरएसएस से जुड़ा रहा है.
जांच के दौरान गलत काम करने का आरोप
हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल के बड़े भाई 81 वर्षीय राम कुमार बिंदल को गिरफ्तार किया है. एक युवती के आरोप और शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. सोलन के डीएसपी अनिल डौलटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दी थी. जिसमे उसने बताया कि वह काफी समय से बीमारी है. जिसका उपचार इन्होंने वैज्ञानिक चिकित्सा के माध्यम से भी करवाया लेकिन उन्हें कोई भी सुधार न हुआ. जिसके चलते वहां 7 अक्तूबर को सोलन में पुराना बस अड्डा के समीप वैध रामकुमार बिंदल के पास उपचार कराने आई थी. यहां उसने अपनी बीमारी के बारे में पूरी बात बताई. इस बीच जांच करने के चक्कर में आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया.
पूछताछ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
युवती ने महिला थाना सोलन को शिकायत दी. पुलिस ने बीएनएस की धारा 64 और 68 के तहत केस दर्ज किया है. सोलन पुलिस ने शुक्रवार को राम कुमार बिंदल को पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान घटनास्थल का निरिक्षण एसएफएसएल जुन्गा की टीम से भी करवाया गया. टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करके कब्जा पुलिस में लिए गए. इसके अतरिक्त जांच के दौरान अन्य तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया गया, जो मौके की जांच के दौरान इकट्ठा किए गए है.
यह भी पढ़ें- पहाड़ों पर पहली बर्फबारी ने बढ़ाई ठंडक, उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में खिले पर्यटकों के चेहरे