Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक मतदाता राज्य के 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर देंगे। शिमला से स्पीति की बर्फीली चोटियों तक चुनाव आयोग ने दूरदराज के इलाकों में तीन अस्थायी मतदान केंद्रों सहित 7,884 मतदान केंद्र बनाए हैं।
लाहौल और स्पीति के ताशीगंग में एक मतदान केंद्र बनाया गया है। 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित ताशीगंग का मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है जहां सिर्फ 52 मतदाता हैं। इनमें 30 पुरुष और 22 महिला मतदाता हैं। सीनियर सिटीजन और विकलांग मतदाताओं के लिए वोटिंग को आसान बनाने के लिए इसे आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
WATCH | World’s highest polling station at 15,256 ft at Tashigang (Lahaul & Spiti)
Model Polling station were made to make voting easy for senior citizens & disabled voters.@ECISVEEP @hpelection#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/yTQ33GznuU
---विज्ञापन---— PB-SHABD (@PBSHABD) November 12, 2022
राज्य में सबसे कम लाहौल स्पीति में मतदान केंद्र
बता दें कि लाहौल-स्पीति जिले में 92 मतदान केंद्र हैं, जो राज्य में सबसे कम हैं। पहाड़ी राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बीच, मतदान अधिकारियों को बर्फ से ढके विधानसभा क्षेत्रों को पैदल ही कवर करना पड़ा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूर-दराज के क्षेत्रों के मतदाताओं को भी चुनाव में वोट मिल सके।
राज्य के दूरस्थ जिले चंबा में सबसे अधिक 1,459 मतदाता हैं। भरमौर विधानसभा का 26-चस्क भटोरी मतदान केंद्र इस जिले का सबसे दूरस्थ स्टेशन है, जहां पहुंचने के लिए मतदान दल को 14 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह सहित कुल 412 उम्मीदवार राज्य भर की 68 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।