Himachal Assembly Election Voting: हिमाचल प्रदेश के टशीगंग गांव में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को शत-प्रतिशत मतदान कर इतिहास रच दिया। भारी बर्फबारी के बीच यहां हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूर्ण मतदान हुआ।
जानकारी के मुताबिक समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस बूथ में गांव के सभी 52 पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग मतदाताओं के लिए इस बूथ को एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था।
12000 फीट की ऊंचाई पर अधिकारियों ने कराई वोटिंग
◆ 15 किमी बर्फ में चलकर बटोरी मतदान केंद्र पहुंचे अधिकारी
---विज्ञापन---◆ 75.26 % मतदाताओं ने किया मतदान#HimachalPradeshelections2022 #Viral pic.twitter.com/RI8Ku9IcXW
— News24 (@news24tvchannel) November 13, 2022
अधिकारियों ने वोटरों को खिलाईं मिठाइयां
इस दौरान वोट डालने के लिए केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं के लिए तरह-तरह की मिठाइयां बनाई गईं। उनके इस हौसले को बढ़ावा देने के लिए चुनाव अधिकारियों ने पारंपरिक वेशभूषा में कपड़े पहने और मतदाताओं के आने पर उनका शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
पहली बार मतदाता बने कुंजुक चौदान (स्थानीय नागरिक) ने इस बूथ पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि बेहतर शासन के लिए वोट के अधिकार का प्रयोग करना महत्वपूर्ण है। बता दें कि टशीगंग गांव हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है। मीडियो रिपोर्ट्स और समाचार एजेंसियों के हवाले से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि भारी बर्फ के बीच मतदान करने के लिए जा रहे हैं।
Glimpses of colorful and vibrant democracy coming straight from the world's highest polling station Tashigang.#HimachalPradeshElections #FestivalOfDemocracy #AssemblyElections pic.twitter.com/UwXplGzbuX
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 12, 2022
सभी 52 वोटरों ने डाले वोट
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं। शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। इस दौरान 65.50 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कुल मतदाता 52 मतदाताओं ने मतदान किया। यहां 100% मतदान कर मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है।
Edited By