Heavy Rains in Himachal: हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत काल बनकर टूटी है। बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड समेत अन्य घटनाओं में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। राज्य के हालातों को देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। बारिश से हिमाचल में हुई तबाही (Heavy Rain in Himachal) के बाद सीएम सुक्खू ने 15 अगस्त पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
हिमाचल प्रदेश के एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि सोलन जिले के एक गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात जादौन गांव में हुई। सोलन संभागीय आयुक्त (डीसी) मनमोहन शर्मा ने कहा कि बादल फटने की चपेट में दो घर और एक गौशाला आए थे। छह लोगों को बचाया गया।
#WATCH राज्य में 24 घंटों में 50 मौतें हुई हैं। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। अभी 20 लोग दबे हुए हैं। बारिश ने जो तबाही मचाई है उससे उभरने में हमें समय लगेगा। सर्च एंड रेस्क्यू अभियान जारी है…स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा: हिमाचल… pic.twitter.com/oZX0rug4hE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
---विज्ञापन---
मंदिर में पूजा कर रहे थे 50 लोग
सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गई है। उधर सीएम सुक्खू ने बताया कि शिमला में भारी बारिश के बीच समरहिल इलाके में एक शिव मंदिर ढह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त मंदिर में करीब 50 लोग पूजा करने के लिए मौजूद थे।
शिमला के डीएसपी विजय रघुवंशी ने बताया कि सुबह से हम 8 शव निकाल चुके हैं। यहां काम करना काफी मुश्किल है, क्योंकि बारिश लगातार जारी है। स्थानीय लोग भी राहत टीम की मदद कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि अभी और शव मिलने की आशंका है।
#WATCH सुबह से हम 8 शव निकाल चुके हैं। यहां काम करना बहुत मुश्किल हो रहा है क्योंकि बारिश नहीं रूक रही। लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है… अभी और शव मिलने की संभावना है, हम अभी इस बारे में निश्चित नहीं हैं कि यहां कितने लोग थे। बचाव अभियान जारी है। एसडीएम, एसपी और एसडीआरएफ सभी… https://t.co/p3BFnypFXF pic.twitter.com/xzaowHsuBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
इन जगहों पर भी गई जानें
दूसरी घटना में शिमला में एक पेड़ उखड़कर एक प्राइवेट पर गिर गया, जिसमें बस का कंडक्टर घायल हो गया। सोलन जिले की बलेरा पंचायत में भूस्खलन में एक अस्थायी घर ढह जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया। सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि रामशहर तहसील के बनाल गांव में एक और महिला की मौत हुई है।
हमीरपुर में उपायुक्त ने बताया कि जिले में लगातार बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकलें। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले की सेघली पंचायत में रविवार देर रात भूस्खलन से दो साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। तीन लोगों को बचाया गया है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशनों के बीच किमी 92/6-92/7 पर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भारी बारिश के कारण बह गया है। कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द है।
(वीडियो प्रभावित इलाके की है।) pic.twitter.com/L16L66HVoD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
हिमाचल में 621 सड़कें बंद
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है कि लगातार बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, मंडी में अधिकतम 236, शिमला में 59 और बिलासपुर जिले में 40 समेत कुल 621 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। अधिकारियों ने बताया कि शिमला और चंडीगढ़ को जोड़ने वाले शिमला-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग का एक प्रमुख हिस्सा पिछले दो हफ्तों में बार-बार होने वाले भूस्खलन से प्रभावित हुआ है।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया है कि राज्य में 24 घंटों में 50 मौतें हुई हैं। सीएम ने कहा है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। अभी 20 लोग मलबे में दबे हुए हैं। बारिश ने जो तबाही मचाई है उससे उभरने में हमें समय लगेगा। सभी प्रभावित क्षेत्रों में तलाशी और बचाव कार्य जारी है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश के चलते कालका-शिमला रेलवे ट्रैक बहा
◆ कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द#HimachalPradesh | Himachal Pradesh News pic.twitter.com/j4gKewRcyX
— News24 (@news24tvchannel) August 14, 2023