Heavy Rain 2023: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रविवार-सोमवार से लगातार जारी बारिश के बाद अभी खतरा टला नहीं है। बारिश के कारण दोनों पहाड़ी राज्यों में अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार रात हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। इसमें कहा गया है कि आगामी 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए काफी भारी हैं।
रेल अलर्ट के बाद भी अलर्ट
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों राज्यों में लगातार बारिश का दौर जारी है। अभी तक दोनों राज्यों में राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि आईएमडी की ओर से कहा गया है कि ‘रेड अलर्ट’ के बाद कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ऑरेंज अलर्ट फिर भी जारी रहेगा।
#WATCH | Himachal Pradesh: Shimla's Summer Hill area hit by landslide, Kalka-Shimla railway track damaged. Rescue operation underway. pic.twitter.com/fWJBuU1BKC
— ANI (@ANI) August 15, 2023
---विज्ञापन---
हिमाचल में भारी नुकसान
भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, बादल फटने और लगातार मूसलाधार बारिश के कारण लोगों की जान जा रही है। संपत्तियों को भारी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं, बुनियादी ढांचे भी नष्ट हो रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले भी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में फ्लैश फ्लड के कारण भारी जान-माल का नुकसान हुआ था।
तबाही के बाद नहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक साधारण समारोह है। उन्होंने बताया कि राज्य में आई आपदा के मद्देनजर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किया गया। सीएम सुक्खू ने कहा कि सोमवार को राज्य में बारिश, भूस्खलन और बारिश के कारण 55 लोगों की मौत हो गई है।
#WATCH | Himachal Pradesh: "A total of 12 bodies have been recovered & today we have recovered four bodies. NDRF's two companies have been deployed. SDRF, Home Guard, state police & Indian Army have also been deployed…Rescue operation is underway…," says Aditya Negi, Deputy… https://t.co/0rNmjsmb0r pic.twitter.com/OZJpHPn2ZQ
— ANI (@ANI) August 15, 2023
मरने वालों की बढ़ सकती है संख्या
उन्होंने कहा कि राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। संपत्तियों को नुकसान के बाद उनके जीर्णोद्धार का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सीएम सुक्खू ने बताया कि हम फंसे हुए लोगों को बचाने पर काम कर रहे हैं। चंडीगढ़-शिमला 4-लेन राजमार्ग समेत अन्य मुख्य सड़कें खोली गईं है।
शिमला में दो स्थानों से 14 शव बरामद
रिपोर्ट में बताया गया है कि हिमाचल के शिमला में दो भूस्खलन स्थलों से अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों को आशंका है कि भूस्खलन के कारण आए मलबे में अभी और लोग भी फंसे हुए हैं। बता दें कि इससे पहले मंडी जिले में भी भूस्खलन हुआ था, जहां 24 लोग मरे थे।
#WATCH | Shimla: "In the next 48 hours, rainfall is likely to occur in many places across the state. An orange alert has been announced today for Kangra, Mandi and Shimla districts and for the rest, yellow alert has been announced. Tomorrow, there's a yellow alert in Bilaspur,… pic.twitter.com/XKUfzMlSyz
— ANI (@ANI) August 15, 2023
नाइट लाइफ कैंप में भूस्खलन
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोगों के फंसे होने का डर है। एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि सोमवार रात को किसी सख्स ने पौड़ी पुलिस को बताया था कि मोहनचट्टी क्षेत्र के गांव जोगियाना में भारी बारिश हुई थी, जिसकी चपेट में नाइट लाइफ कैंप आ गया।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
उधर, आईएमडी की ओर से मंगलवार को कहा गया है कि देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार को देशभर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग लापता हैं।
महिला और उसके दो बच्चे बहे
थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के बैराज लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग पर वन विभाग गेस्ट हाउस के पास बरसाती नाले में एक महिला और उसके बेटा-बेटी बह गए। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे मौके पर पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि 14 साल की बेटी का बरामद कर लिया गया है।
#WATCH | Uttarakhand: Landslide at Bhanerpani near Pipalkoti on the Badrinath highway due to heavy rainfall. The highway has been blocked after a 50-metre stretch of the road was washed out. Chamoli police have appealed for vehicles going to Badrinath to take a halt at Pipalkoti… pic.twitter.com/Y0X8lOkH5g
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023
लैंडस्लाइड में बह गया हाईवे
मंगलवार को भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी में भूस्खलन हो गया। इसके कारण सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह गया। हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध है। चमोली की स्थानीय पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बद्रीनाथ के लिए न जाएं। पीपलकोटी में ही रुकें।
इनपुटः निशा कुमार, ऋषिकेश