---विज्ञापन---

हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में हादसा, पैराग्लाइडर महिला पायलट की क्रैश लैंडिंग के दौरान मौत

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक दुखद हादसा सामने आया है. यहां कनाडा की रहने वाली एक पैराग्लाइडर महिला पायलट की क्रैश लैंडिंग होने के कारण जान चली गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 21, 2025 15:57
Himachal Pradesh, Himachal Pradesh News, Paragliders, Paragliding, Kangra, Canada, Himachal Police, हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश न्यूज, पैराग्लाइडर, पैराग्लाइडिंग, कांगड़ा, कनाडा, हिमाचल पुलिस
पैराग्लाइडिंग

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक दुखद हादसा सामने आया है. यहां की विख्यात बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट से कनाडा रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला पायलट ने उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान पायलट धर्मशाला की धौलाधार पर्वत रेंज की त्रिउंड साइट पर पहुंच गई. जहां क्रैश लैंडिंग होने के कारण महिला पायलट की जान चली गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

18 अक्टूबर को महिला पायलट ने भरी थी उड़ान

जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि बीड़ बिलिंग से 18 अक्टूबर को महिला पायलट ने उड़ान भरी थी. यह महिला पायलट सोलो फ्लाइंग करते हुए धौलाधार पर्वत के ऊपर पहुंच गई. जहां इस महिला पायलट की क्रैश लैंडिंग होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह महिला काफी समय से अपने साथी के साथ बीड़ में रह रही थी. यह पहले भी बीड़ बिलिंग से टेकऑफ कर चुकी थी. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने टीम बना कर इस महिला की तलाश शुरू की.

---विज्ञापन---

हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला शव

एएसपी ने बताया कि जिस जगह पर महिला का शव मिला था. वहां से शव निकलने में रेसक्यू टीम को काफी दिक्कत हो रही थी. बाद में हैलीकॉप्टर की मदद से शव को धौलाधार की पर्वत से निकलकर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुचाया गया. उसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. उन्होंने बताया उस महिला के साथी को भी हादसे की सूचना दे दी गई थी. साथ ही कनाडा एम्बेसी को भी इस बारे सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला का अंतिम संस्कार बीड़ बिलिंग में कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस ने BJP के प्रदेश अध्यक्ष के भाई को किया गिरफ्तार, लगा ये गंभीर आरोप

---विज्ञापन---
First published on: Oct 21, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.