---विज्ञापन---

हिमाचल

हिमाचल से पाकिस्तानियों को बाहर नहीं निकाल रही सरकार, BJP अध्यक्ष का ये दावा

पहलगाम हमले के विरोध में बीजेपी ने ऊना में प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर निकालने की मांग की है। वहीं, अब तक इस मामले पर कार्रवाई न होने से भाजपा नेता नाराज हैं।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 6, 2025 10:20
Himachal Pradesh BJP President Rajeev Bindal
Himachal Pradesh BJP President Rajeev Bindal

जिला भाजपा ऊना ने सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी नेताओं ने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों की घुसपैठ की जांच न करने के मामले को नेशनल सिक्यूरिटी के साथ खिलवाड़ करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तानियों हिमाचल छोड़ो और प्रदेश सरकार होश में आओ जैसे नारे लगाए।

वहीं, हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल का दावा है कि केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने का फैसला किया है और राज्य सरकारों को इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया गया है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश सरकार इस फैसले पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे भाजपा नाराज है।

---विज्ञापन---

भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाला जाए। यह प्रदर्शन पहलगाम हमले के विरोध में किया गया था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी।

भाजपा की क्या है मांग?

  • हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें बाहर निकालें।
  • राज्य सरकार केंद्र सरकार के फैसले का पालन करे और कार्रवाई करे।

भाजपा नेताओं ने क्यों लगाया आरोप?

भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं कर रही है और पाकिस्तानी नागरिकों को हिमाचल प्रदेश में रहने की अनुमति दे रही है। भाजपा नेताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के फैसले का पालन करे और पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाले।

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत का बिजली बिल 90 हजार कैसे बना? हिमाचल बिजली बोर्ड ने बताया लेखा जोखा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: May 06, 2025 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें