जिला भाजपा ऊना ने सोमवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी नेताओं ने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों की घुसपैठ की जांच न करने के मामले को नेशनल सिक्यूरिटी के साथ खिलवाड़ करार दिया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तानियों हिमाचल छोड़ो और प्रदेश सरकार होश में आओ जैसे नारे लगाए।
वहीं, हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल का दावा है कि केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने का फैसला किया है और राज्य सरकारों को इसके लिए सर्कुलर भी जारी किया गया है। हालांकि, हिमाचल प्रदेश सरकार इस फैसले पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे भाजपा नाराज है।
भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाला जाए। यह प्रदर्शन पहलगाम हमले के विरोध में किया गया था, जिसमें कई निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी।
#WATCH | Shimla: Himachal Pradesh BJP President Rajeev Bindal says, “…The central government decided to expel Pakistanis living in India and also sent a circular to the state governments. But the Himachal Pradesh government is not following this decision and is not taking… pic.twitter.com/1ivvk25ecw
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 5, 2025
भाजपा की क्या है मांग?
- हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें बाहर निकालें।
- राज्य सरकार केंद्र सरकार के फैसले का पालन करे और कार्रवाई करे।
भाजपा नेताओं ने क्यों लगाया आरोप?
भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं कर रही है और पाकिस्तानी नागरिकों को हिमाचल प्रदेश में रहने की अनुमति दे रही है। भाजपा नेताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार के फैसले का पालन करे और पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाले।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत का बिजली बिल 90 हजार कैसे बना? हिमाचल बिजली बोर्ड ने बताया लेखा जोखा