पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुए तनाव को लेकर जरूरत पड़ने पर अपनी जान तक देने का दावा कर रहे है। ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त, ने कहा दुश्मन को कभी भी जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए, साथ ही पानी को लेकर हरियाणा-पंजाब के बीच में बढ़ रहे तनाव पर भी प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कड़ा प्रहार किया है। योगेश्वर दत्त ने कहा भगवंत मान पाकिस्तान की छवि को दर्शाना चाहते हैं और वह पाकिस्तान के हक में नजर आ रहे हैं।
सीएम भगवंत मान दर्शा रहे पाकिस्तान की छवि!
हरियाणा-पंजाब के बीच में पानी को लेकर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे में दोनों ही राज्यों के अलग-अलग दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं, ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त ने तो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हरियाणा का पानी रोककर पंजाब सीएम पाकिस्तान की छवि को दर्शाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयानों से नजर आता है कि वह पाकिस्तान के हक में हैं।
ये भी पढ़ें- ‘पानी पर जितना हक हिमाचल का उतना ही पंजाब का…’, कांग्रेस विधायक के बयान से सियासत गरमाई
योगेश्वर दत्त ने कहा कि हरियाणा पंजाब का छोटा भाई है और हरियाणा को अपने हक का पानी हर हाल में चाहिए। साथ ही, योगेश्वर दत्त इस तनाव के बीच में हरियाणा द्वारा पंजाब का रास्ता रोकने के हक में नजर नहीं आए। उन्होंने कहा की भगवंत मान कॉमेडियन नहीं बल्कि नेता हैं और एक अच्छे राजनेता व बड़े भाई की तरह हरियाणा को उनका अधिकार देना चाहिए।
आखिरी सांस देश के नाम-योगेश्वर दत्त
योगेश्वर दत्त ने भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम की घटना के बाद बॉर्डर पर हुए तनाव पर भी प्रतिक्रिया दी। योगेश्वर दत्त ने कहा कि दुश्मन को किसी भी हाल में जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए और जरूरत पड़ने पर वह अपनी आखिरी सांस भी देश के नाम कर सकते हैं। गौरतलब है कि ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त सेक्टर 2 में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- दिल्ली एम्स में महिला पेशेंट के लिए नया फरमान, टेस्ट के लिए पूरी हो ये शर्त