आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है जब उनकी पत्नी ने उनके शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है. बता दे कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से पूरे इलाके में हलचल मची हुई है. उन्होंने खुद को गोली मार ली थी. उनकी मौत को अब छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन मामले का समाधान अभी तक नहीं निकल सका है. हरियाणा के सीएम का भी बयान सामने आया है. इस मामले में ताजा अपडेट आया है, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं, पूरन सिंह का पूरा परिवार DGP की गिरफ्तारी पर अड़ा हुआ है.
बेटी को DSP पद ऑफर हुआ
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने परिवार को मुआवजे के तौर पर उनकी बेटी को डीएसपी पद पर भर्ती का ऑफर दिया था, लेकिन परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. परिवार का कहना है कि जब तक असली दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें-सीट बंटवारें को लेकर खत्म नही हुई मांझी की नाराजगी, क्या ले सकते हैं बड़ा फैसला?
क्या है परिवार की मांग?
पूरन सिंह की पत्नी और परिवार की मांग है कि डीजीपी शत्रुजीत कपूर और नारनौल एसपी नरेंद्र बिजारणियां को तुरंत सस्पेंड कर गिरफ्तार किया जाए. उनका आरोप है कि इन दोनों अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है और निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब इन्हें हटाया जाए.
आज दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ में महापंचायत होने वाली है जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं, जिसमें परिवार और SC संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. माना जा रहा है कि यह पंचायत इस मामले के भविष्य की दिशा तय करेगी.
क्या बोले CM?
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस अधिकारी वाई पूरन की मौत पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दोषी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी. साथ ही पंचकुला में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सीएम सैनी ने वाई पूरन सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन रखते हुए शोक जताया था.
परिवार पोस्टमार्टम नहीं चाहता
IPS पूरन की पत्नी और परिवार अभी भी उनके शव का पोस्टमार्टन करवाने के लिए तैयार नहीं हुए हैं. उनकी पत्नी का इस पर साफ इनकार है. माना जा रहा है कि उनकी मौत कई गंभीर मामलों को उजागर कर रही है. जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी को लेकर महागठबंधन में रार! डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं तेजस्वी










