Senior IPS Puran Singh: हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित उनके सरकारी आवास पर उनका शव मिला है. वाई पूरन कुमार हाल में हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार भी हरियाणा कैडर की आईएएस हैं और फिलहाल हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के दौरे पर हैं.
सितंबर माह में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में हुई थी तैनाती
सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार ने बीई करने के साथ आईआईएम अहमदाबाद से PGDMC भी किया था. वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस थे. हाल में उनकी तैनाती सितंबर महिने में ही रोहतक स्थित सुनारिया के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में एडीजीपी के पद पर हुई थी. बताया गया है कि वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे. वाई पूरन कुमार अपने कार्यकाल के दौरान कई पदों पर तैनात रहें हैं। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास पर रहते थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल सुसाइड करने के कारण का पता नहीं चल सका है. चंडीगढ़ पुलिस की SSP कंवरदीप कौर मौके पर पहुंची हैं.
IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी भी IAS अधिकारी
सीनियर IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार भी 2001 बैच की IAS ऑफिसर हैं. उनका जन्म 27 अक्टूबर 1977 को हुआ था. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से इतिहास में एमए और आईआईटी मद्रास से हेल्थ इकोनॉमिक्स में पीएचडी किया है. वह हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की कमिश्नर और सचिव के पद पर पिछले दो साल से तैनात हैं. वह अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुकीं हैं. वह हरियाणा के भविष्य विभाग की आयुक्त एवं सचिव भी नियुक्त की गई हैं. इसके अलावा वह मत्स्य पालन विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग की भी सचिव भी रही हैं.