---विज्ञापन---

हरियाणा

उदघाटन से पहले 800 करोड़ के हाईवे पर उठे सवाल, क्या बोले रणदीप सुरजेवाला?

800 करोड़ की लागत से बना जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे उद्घाटन से पहले ही टूट गया। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 29, 2025 11:49
Greenfield Highway News
Greenfield Highway News

Greenfield Highway News: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे जिसे बनाने में करीब 800 करोड़ रुपये की लागत आई है उद्घाटन से पहले ही जवाबों के घेरे में आ गया है। अभी हाईवे का उद्घाटन हुआ नहीं है और रिपयेरिंग का काम शुरू हो गया है। ऐसे में नेशनल हाईवे के निर्माण की क्वालिटी पर सवाल उठने लाजमी हैं। ऐसे में कॉग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जींद- सोनीपत के बीच ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352 ए का निर्माण करवाया है। इस नेशनल हाईवे के जरिए मेरठ आर्मी कैंट, सोनीपत और जींद से होकर जींद से आगे दूसरे नेशनल हाईवे को हिसार कैंट से जोड़ता है।

उद्घाटन से पहले ही टूट गया हाईवे

जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। सभी को इसके खुलने का इंतजार था, और उद्घाटन का इंतजार था। मगर इससे पहले ही हाईवे के आधा किलो मीटर हाईवे पर दरार आ गई जिस वजह से उसकी मेजर कारवाई करवानी पड़ रही है। ऐसे में दिन के समय एक तरफ से कई दिन तक रोड को बंद करना पड़ा। इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान जाने के सवाल पर क्या बोली सीमा हैदर? मैं भारत की बहू हूं…

एनएचएआई के अधिकारी करेंगे हाईवे का निरीक्षण

हाईवे उद्घाटन से पहले ही सवालों के घेरे में आ गया है। ऐसे में अब एनएचएआई के अधिकारी इसका सही से निरीक्षण करेंगे और पता करेंगे कि हाईवे कैसे टूट गया। अगर कहीं और से भी हाईवे टूटा मिलता है और निरीक्षण में पास नहीं होता है तो परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में हाईवे की बारीकी से रिपेरिंग करवाई जा रही है।

---विज्ञापन---

रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर साधा निशाना

अब कॉग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लूट और भ्रष्टाचार के ‘डबल इंजन’ की रफ़्तार का एक और हाईवे हुआ शिकार। उन्होंने लिखा-

-800 करोड रुपए की लागत से बना जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे, उदघाटन का फीता कटने से पहले ही जवाब दे गया !

– घोटाले में डूबे घटिया निर्माण का नतीजा ये है कि इस नेशनल हाईवे को, उद्घाटन से पहले ही कई जगह मरम्मत की जरूरत पड़ गई !

– NHAI द्वारा बनाया गया ये हाईवे न. 352A सोनीपत के मुरथल से लेकर जींद तक, यात्रियों के लिए ‘खतरे का सफ़र’ बन गया है !

– मेरठ आर्मी कैंट को हिसार कैंट से जोड़ने के लिए बना ये हाईवे इस खस्ताहाल में, अब रोड सेफ्टी और लोगो की जिंदगी के लिए खतरों का सफ़र होगा !

– अब जैसे तैसे इस हाईवे के निरीक्षण की खानापूर्ति के लिए निर्माण कंपनी, आधे किलोमीटर से भी ज्यादा हिस्से में मेजर रिपेयर करवा रही है !

– इतना ही नहीं कई जगह तो इस हाईवे की दीवारों को तोड़कर आने-जाने के अवैध रास्ते भी बना दिए गए हैं, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं !

– इस हाईवे घोटाले से आखिर किसकी किसकी जेबें भरने के लिए भाजपा, निर्माण कंपनी के साथ मिलकर जानबूझकर लोगों की जिंदगी खतरे में डालने पर तुली है !

यह भी पढ़ें: भारत के बॉर्डर पर पाकिस्तानियों के छलके आंसू, वतन लौटने को तैयार नहीं कोई

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 29, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें