---विज्ञापन---

हरियाणा

हरियाणा में BJP नेता का मर्डर, सोनीपत में सुरेंद्र जवाहरा को जमीनी विवाद में मारी गोलियां

सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार देर रात गांव में उनके पड़ोसी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 15, 2025 10:19
Sonipat Crime News
सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मृतक नेता सुरेंद्र जवाहरा (Pic Credit-Social Media)

Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार देर रात गांव में उनके पड़ोसी ने इस वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जवाहरा के पड़ोसी ने तीन राउंड फायरिंग की। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी नेता सुरेंद्र जवाहरा ने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। वे करीब रात को 9 बजे घर पहुंचे इस दौरान पड़ोसी ने उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस दौरान बीजेपी नेता जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गए लेकिन तीन राउंड फायरिंग के कारण उनकी जान चली गई। उनका शव खानपुर कलां गांव स्थित फूलसिंह राजकीय महिला मेडिकल काॅलेज हाॅस्पिटल में रखवाया गया है।

---विज्ञापन---

आरोप है कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता को पड़ोसी ने जमीन पर कदम नहीं रखने की चेतावनी भी दी थी। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता आरोपी की बुआ से यह जमीन खरीदी थी। इसको लेकर बीजेपी नेता की कई बार कहासुनी हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात बीजेपी नेता जमीन पर बुवाई करने गए तो आरोपी भी पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बीजेपी नेता वहां से चले गए। जब वह अपनी शाॅप पर बैठे थे, तभी आरोपी दुकान पर पहुंचा और बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

खबर अपडेट की जा रही है।

 

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 15, 2025 09:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें