जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर देशभर में दिखने को मिल रहा है। इसी के तहत हाल ही में हरियाणा के रोहतक जिले के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने केंद्र सरकार से प्रदेश भर के सरकारी और गैरसरकारी विश्वविद्यालयों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने अपने हॉस्टल में रह रहे 90 कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रोहतक पुलिस को एक पत्र भी लिखा है।
रोहतक पुलिस को लिखा पत्र
रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने बताया कि उनके यहां पढ़ रहे करीब 90 कश्मीरी विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। यूनिवर्सिटी के 90 कश्मीरी छात्रों में से 31 विद्यार्थी अब प्रशासन की सीधी सुरक्षा निगरानी में हैं। बाकी के छात्रों की सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने रोहतक पुलिस को पत्र लिखा है।
कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा
रोहतक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय सिक्योरिटी इंचार्ज डॉ. राजेश पुनिया ने मीडिया को बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार की तरफ से सभी विश्वविद्यालयों को कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा बढ़ाने को पत्र लिखा गया है। जिसके मद्देनजर MDU में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा पुलिस को भी सुरक्षा को लेकर पत्र लिखा गया है। विश्वविद्यालय में कश्मीरी मुस्लिम ही नहीं बल्कि कश्मीरी पंडित भी हैं। सभी भारतवासी हैं, कोई कश्मीरी या गुजराती, पंजाबी नहीं है, सबसे पहले हम भारतवासी हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग’, बिहार के युवक पर जासूसी का शक; खुफिया एजेंसियों का बड़ा एक्शन
बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा की तमाम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक पत्र लिखा है। इस पत्र के बाद हरियाणा में सभी सरकारी और गैर सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।