Rohtak News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधा। रोहतक स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे हुड्डा ने कहा कि बेमौसमी बरसात से खराब हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाई जाए। किसान आंदोलन को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया। हुड्डा ने कहा कि सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर तुरंत बातचीत करनी चाहिए। किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर बताने वाले बयान पर पलटवार किया।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस HOT सीट पर दिग्गजों में मुकाबला, AAP लगाएगी हैट्रिक या खिलेगा कमल; समझिए पूरा समीकरण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मनोहर लाल खुद एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं, जो खुद एक्सीडेंटल सीएम बने हों, उन्हें किसी को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहना शोभा नहीं देता। कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को जितना सम्मान दिया है, वह किसी पार्टी ने नहीं दिया। कांग्रेस ने ही बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को संविधान निर्मात्री सभा का चेयरमैन बनाया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेमौसमी बरसात हुई है। बहुत से किसान उनसे खराब हुई फसलों को लेकर मिले हैं। किसान आंदोलन के मुद्दे का समाधान बातचीत से निकालना चाहिए।
#WATCH | Rohtak | Former Haryana CM and senior Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, “The person (Union Minister Manohar Lal Khattar) who became the Chief Minister accidentally will make statements like this only” https://t.co/GKexFs4pPP pic.twitter.com/DWUBR1Zr0I
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 12, 2025
क्या कहा था केंद्रीय मंत्री ने?
रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि डॉ. आंबेडकर की विरासत को सिर्फ बीजेपी ने ही सम्मान दिया है। संविधान हमारा पवित्र ग्रंथ है। इसे आकार देने आंबेडकर ने योगदान दिया था, उसे हर किसी को याद रखना चाहिए। हमें संविधान को लेकर समय-समय पर चिंतन करना होगा। डॉ. आंबेडकर को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:‘शरद पवार-उद्धव ठाकरे को जनता ने नकारा…’, महाराष्ट्र में बरसे अमित शाह, दिल्ली चुनाव को लेकर किया ये दावा
मृत्यु के बाद उनको दाह संस्कार के लिए भी दिल्ली में जगह नहीं दी गई थी। जवाहर लाल नेहरू संयोगवश पहले पीएम बने थे। उनकी जगह पर सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. बीआर आंबेडकर इस पद के हकदार थे। मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी। जनता बदलाव का मन बना चुकी है। केजरीवाल को जनता सपोर्ट नहीं करेगी।