---विज्ञापन---

हरियाणा

कौन थे 7 बार के नेशनल चैंपियन रोहित धनकड़? जिनकी भिवानी में हत्या, शादी समारोह में हुई वारदात

Rohit Dhankar murder: सात बार सीनियर और दो बार जूनियर पैरा पावरलिफ्टिंग में नेशनल चैंपियन रहे रोहित धनकड़ की हरियाणा के भिवानी में हत्या कर दी गई. रोहित धनकड़ पर 27 नवंबर की रात हमला हुआ था, पीजीआई रोहतक में बीती रात रोहित ने दम तोड़ दिया. जानें, रोहित धनकड़ के बारे में वरिष्ठ संवाददाता विशाल अंग्रीश की रिपोर्ट

Author Written By: vishal.angrish Updated: Nov 30, 2025 10:09
Rohit dhankar

Rohit Dhankar murder: हरियाणा के भिवानी में 28 साल की उम्र में 2 बार जूनियर ओर 7 बार सीनियर में पैरा पावर लिफ्टिंग में मेडल जीत चुके राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित धनकड़ की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई. 27 नवंबर शाम को रोहित अपने दोस्त के साथ उसकी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां किसी बात पर बारातियों से झगड़ा हो गया . शादी समारोह समाप्त होने के बाद रोहित और उसके दोस्त को रोहतक वापस लौटते वक्त 15 से 20 बारातियों ने रास्ते में घेर लिया. दोस्त के अनुसार लोहे की राड और हॉकी की स्टिक से रोहित पर आरोपियों ने हमला कर दिया जिसके चलते रोहित को गंभीर चोटें आई और दोस्त वहां से जान बचाकर भाग गया. हालत गंभीर देख रोहित को भिवानी से पीजीआई रोहतक रेफर किया था, जहां दो दिन बाद बीती रात उसने दम तोड़ दिया.

कौन थे रोहित धनकड़?

रोहित धनकड़ दो बार के जूनियर पैरा नेशनल रिकॉर्ड होल्डर ऑर्डर और सात बार सीनियर पैरा नेशनल चैंपियन रहे हैं. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. रोहित हरियाणा के जिला रोहतक के गांव हुमायूंपुर में रहने वाले थे. रोहित परिवार में अकेले थे. आठ साल पहले उनके पिता की मौत हो चुकी थी. फिल्हाल रोहित जिम ट्रेनर का काम करते थे. परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण दिल्ली में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, 4 की मौत, संकरी गलियों ने बढ़ाईं फायर ब्रिगेड की मुश्किलें

---विज्ञापन---

क्या बोले रोहित के चाचा कप्तान सिंह?

रोहित धनकड़ के चाचा कप्तान सिंह ने बताया कि रोहित अपने दोस्त की बहन की ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने गया था, जहां वरमाला पर बारातियों के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई. शादी समारोह के बाद वापस लौटते वक्त रास्ते में रोहित और उसके दोस्त को बारात में आए कुछ लोगों ने घेर लिया और बुरी तरह पीटा. भिवानी पुलिस के जांच अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी बारात जिला भिवानी के तगड़ाना गांव के बताए गए हैं, जिनमें से लगभग छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया गया है.

यह भी पढ़ें: अलवर में पुलिसवाले की दूसरी शादी में बाथरूम ड्रामा, पहली पत्नी के छापे ने फेल किया खेल

First published on: Nov 30, 2025 07:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.