---विज्ञापन---

हरियाणा

राधिका यादव केस में दोस्त की स्टेटमेंट से पलटी कहानी, अब टेनिस प्लेयर के मोबाइल से खुलेंगे राज

Tennis Player Radhika Yadav murder case inside story: राधिका यादव केस में उसकी दोस्त की स्टेटमेंट के बाद पूरी कहानी पलट गई है। जांच के दौरान पुलिस DITECH की मदद से राधिका यादव के फोन से डिलीट हुआ डेटा रिकवर करेगी, जिससे ये भी पता चल सके कि उसकी पिछले कुछ दिनों में किस किससे बात हुई है। साथ ही ये भी जांच की जाएगी कि राधिका की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल कितनी है और किस किस प्लेटफार्म पर है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jul 14, 2025 13:18
Tennis Player Radhika Yadav, Deepka Yadav, Haryana News।
आरोपी पिता दीपक यादव और बेटा राधिका यादव की फाइल फोटो।

Tennis Player Radhika Yadav murder case inside story: राधिका यादव केस में उसकी दोस्त की स्टेटमेंट के बाद पूरी कहानी पलट गई है। गुरुग्राम पुलिस कल तक जिस केस को ओपन एंड शट कहते हुए बंद करने की बात कह रही थी, नए खुलासे के बाद अब राधिका के फोन का डाटा रिकवर करने की बात कर रही है। गुरुग्राम पुलिस ने राधिका के फोन के डिलीट डाटा को हासिल करने के लिए उसे DITECH (Department of Information Technology Electronics & Communication, Haryana) को भेज दिया है। राधिका के फोन अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, राधिका iphone का इस्तेमाल करती थी और उसका पासवर्ड घर वालों को भी नहीं पता।

राधिका ने डिलीट कर दिए सोशल मीडिया प्रोफाइल

जांच में सामने आया है कि राधिका ने हत्या के कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल डिलीट कर दिए थे। राधिका की दोस्त के ज़रिए सामने आए इंस्टा प्रोफाइल की भी जांच की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस राधिका की दोस्त के भी बयान दर्ज कर सकती है, क्योंकि उसकी दोस्त ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि राधिका के पिता ने हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की। जांच के दौरान पुलिस DITECH की मदद से डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करेगी, जिससे ये भी पता चल सके कि उसकी पिछले कुछ दिनों में किस किससे बात हुई है। राधिका की सोशल मीडिया पर प्रोफाइल किस किस प्लेटफार्म पर है।

---विज्ञापन---

आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी

गुरुग्राम पुलिस ने बीते दिन राधिका यादव हत्याकांड को ओपन एंड शट केस बताते हुए मामले की जांच बंद करने की बात कही थी। पुलिस राधिका के दोस्तों या ऑनलाइन आरोप पोस्ट करने वाले किसी भी व्यक्ति के बयान को चार्जशीट में शामिल नहीं करेगी। आरोपपत्र दाखिल करने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त सबूत है। गौरतलब है कि राधिका यादव की 10 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता दीपक ने कथित तौर पर पुलिस के सामने हत्या की बात कबूलते हुए जो बातें कही थीं वो राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में झूठी निकलीं। सर्जन डॉ. दीपक माथुर ने इसकी पुष्टि की थी।

राधिका यादव की दोस्त ने क्या कहा था?

पिछले 10 साल से राधिका की दोस्त होने का दावा करने वाली हिमांशिका सिंह ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर टेनिस खिलाड़ी के जीवन के बारे में वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में हिमांशिका ने दावा किया कि उनके पिता दीपक यादव ने बेटी की हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की थी।
10 जुलाई को मुझे एक समाचार लेख के ज़रिए उसकी हत्या के बारे में पता चला। मैं उसके अंतिम संस्कार में गई थी। हिमांशिका ने यह भी दावा किया कि राधिका की हालत पिछले 10 दिन से ठीक नहीं थी और उसने अपने सपनों को पीछे छोड़ दिया था।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 14, 2025 10:59 AM

संबंधित खबरें