Operation Sindoor : हरियाणा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने समन भेजा और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अब बड़ा सवाल उठता है कि किसने प्रोफेसर अली खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और ऑपरेशन सिंदूर पर क्या विवादित टिप्पणी की थी।
योगेश पुत्र कृपाल सिंह ने प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। योगेश हरियाणा के सोनीपत स्थित जठेडी राई के रहने वाले हैं और गांव के मौजूदा सरपंच हैं। सरपंच योगेश ने कहा कि उनका अक्सर सोनीपत की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में आना-जाना रहता है और प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद काफी दिनों से यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस पूरे ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी ने की।
यह भी पढे़ं : कौन है प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद? जिसने ऑपरेशन सिंदूर पर किया विवादित पोस्ट, हरियाणा महिला आयोग ने भेजा नोटिस
प्रो. अली खान महमूदाबाद ने क्या की विवादित टिप्पणी?
शिकायतकर्ता योगेश ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने कहा था कि सरकार कर्नल सोफिया को मीडिया में सिर्फ दिखावा करने के लिए आगे लेकर आ रही है। वैसे तो सरकार मुस्लिम लोगों के खिलाफ उनके धर्म के खिलाफ काम करती रहती है और अब सोफिया कुरेशी सामने कर रही है। प्रो. अली खान ने यह भी कहा कि मैं स्वयं एक देशभक्त पढ़ा लिखा नागरिक हूं और देश भक्त सैनिक परिवार से संबंध रखता हूं। इस संबंध में प्रोफेसर अली खान ने 8 मई को एक्स और फेसबुक पर पोस्ट किया था।
शिकायतकर्ता ने FIR में क्या कहा?
सरपंच योगेश ने थाना राई में दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एक्शन में देश के सभी लोग सेना के साथ सहयोग में थे, सभी देशभक्त ऐसे समय में अपने देश के साथ ही रहे। जबकि यह प्रोफेसर अली खान ऐसे संवेदनशील समय में देश के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम करता रहा। ऐसे संवेदनशील समय में लोगों को एकजुट होकर बाहरी शक्तियों के खिलाफ लड़ने के लिए एकत्रित करने के बजाए यह प्रोफेसर भावनाओं को भड़काता रहा और धर्म के नाम पर लोगों को उकसा कर बाहरी एवं विदेशी शक्तियों को फायदा पहुंचाने का काम करता रहा। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
अली खान पर क्या बोले ओवैसी?
इस मामले में एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह पूरी तरह से निंदनीय है। अगर यह सच है तो हरियाणा पुलिस ने कथित तौर पर कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह किसी व्यक्ति को उसकी राय के लिए निशाना बनाता है। उसका पोस्ट राष्ट्र-विरोधी या महिला-द्वेषी नहीं था। भाजपा कार्यकर्ता की एक मात्र शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई की।
यह भी पढे़ं : भारत 10 मई को करने वाला था दूसरा बड़ा हमला, घबराए पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी थी मदद