Nuh Violence, नूंह: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस बंद कर दिए जाने की नौबत आ गई। दरअसल, हिंदू संगठनों की तरफ से 28 अगस्त को एक बार फिर ब्रज मंडल यात्रा की घोषणा के चलते पुलिस प्रशासन इस बार कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहता। इसी के चलते 25 अगस्त से 29 अगस्त तक लोग सिर्फ कॉलिंग कर सकेंगे।
-
31 जुलाई को नूंह के नल्हेश्वर मंदिर के बाहर ब्रज मंडल यात्रा के विरोध में भड़क गई थी हिंसा; जा चुकी होमगार्ड के दो जवानों और एक मौलवी समेत कुल 6 लोगों की जान
-
अब विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों की तरफ से अधूरी ब्रज मंडल यात्रा को 28 अगस्त से फिर से शुरू करने का किया गया है ऐलान
बताते चलें कि 31 जुलाई को नूंह के नल्हेश्वर मंदिर के बाहर उस वक्त हालात बेहद हिंसक हो गए थे, गोरक्षक मोनू मानेसर के आह्वान पर हिंदू संगठनों की तरफ से ब्रज मंडल यात्रा निकाली जानी थी और इसका विरोध हुआ था। उस हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों और एक मौलवी समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी। हालात पर काबू पाने की कोशिश में प्रशासन की तरफ से 13 दिन तक यहां इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें: Madurai Train Fire: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग से 10 की मौत; 20 घायल
इस मामले में भड़काऊ बयान के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कथित गोरक्षक राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों की तरफ से अधूरी ब्रज मंडल यात्रा को 28 अगस्त से फिर से शुरू करने का फैसला कर डाला। हालांकि हिंदू संगठनों की ब्रज मंडल यात्रा दोबारा निकालने की मांग को प्रशासन ने इनकार भी कर दिया है।
31 जुलाई की हिंसा के आरोपी ने चलाई पुलिस पर गोली, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
दूसरी ओर बड़ी बात यह भी है कि अभी तक पिछली हिंसा के सभी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं। पुलिस उनकी धर-पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है। वहीं, इसी बीच पुलिस जब वसीम नामक एक आरोपी को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हुए वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 31 जुलाई की हिंसा में पुलिस जवानों से हथियार छीनकर गोलियां चलाने के आरोपी वसीम से फिलहाल पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा और 5 राउंड भी बरामद किए हैं।