Sant Ram Rahim Parole: हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को संत राम रहीम की पेरोल और अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की। बुधवार को सोनीपत शहर में बीजेपी प्रत्याशी निखिल मदान के समर्थन में आयोजित रोड शो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसे पेरोल देनी है? किस को नहीं? (संत राम रहीम) ये सरकार का नहीं, बल्कि कोर्ट का निर्णय होता है।
लाडवा के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।
---विज्ञापन---लाडवा सहित पूरे हरियाणा ने मन बना लिया है भाजपा बहुमत के साथ प्रदेश में तीसरी बार सरकार बना रही है। pic.twitter.com/1IB1JmC7Jj
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 2, 2024
---विज्ञापन---
पेरोल देने का निर्णय कोर्ट करती है
सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह राम रहीम के मुद्दे को उछाल रही है। उनका कहना था कि कांग्रेस को कोर्ट के नियमों के बारे में पूरी तरह जानकारी ही नहीं है, उसे इस बारे में पहले पता कर लेना चाहिए कि सरकार पेरोल पर ऑर्डर नहीं करती।
ये भी पढ़ें: ‘वोट दे देंगे, बस ये पानी पीकर दिखा दो…’, नेताओं से क्यों डिमांड कर रहे इस गांव के लोग? वीडियो वायरल
अंतिम चरण के चुनावी प्रचार के बीच आज गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा जी के लिए क्षेत्र के परिवारजनों से वोटों की अपील की।
क्षेत्र की सरदारी से मेरा वादा है आपके वो सभी विकास कार्य होंगे जो अभी तक नहीं हो पाए हैं। मंजू हुड्डा… pic.twitter.com/hrgsS46w7B
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 2, 2024
कांग्रेस की निकल चुकी है हवा
प्रचार के अनुसार कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीमए ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हवा निकल चुकी है, उनके पास अब आम जनता का समर्थन नहीं है, वह जनता का विश्वास खो बैठे हैं। उन्हें (राहुल गांधी) सड़कों पर रहना पड़ेगा, क्योंकि उन्होंने भी लोगों को सड़कों पर लाने का काम किया है।
तीसरी बार सरकार बनाएगी बीजेपी
नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने लोगों से सोनीपत शहर से बीजेपी प्रत्याशी निखिल मदान के पक्ष में वोट करने की अपील की। बता दें हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। इसके बाद 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें: HOT सीट कलायत… जाट चेहरों में मुकाबला, अपनों की बगावत; नाराजगी और सहानुभूति ने बदले समीकरण