---विज्ञापन---

‘वोट दे देंगे, बस ये पानी पीकर दिखा दो…’, नेताओं से क्यों डिमांड कर रहे इस गांव के लोग? वीडियो वायरल

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इस बीच एक गांव के लोगों की अजीब डिमांड की चर्चा हो रही है। गांव के लोगों ने ऐलान किया है कि जो उनका पानी पीकर दिखाएगा, उसको ही वोट देंगे। पूरी बात जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 2, 2024 15:41
Share :
Haryana Assembly Election 2024
समसपुर गांव में पानी की किल्लत। Photo-PTI

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। वहीं, चरखी दादरी विधानसभा सीट के गांव समसपुर के लोगों ने नेताओं से अजीब डिमांड कर डाली है। इस गांव में पिछले 12 साल से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। जिसकी वजह से लोगों को पानी के टैंकर महंगे दामों पर मंगवाने पड़ रहे हैं। गांव के जल घर से जो पानी सप्लाई होता है, उसका प्रयोग ग्रामीण नहीं करते। गांव की महिलाएं बताती हैं कि इस पानी से पांव धोने तक से उनको एलर्जी हो जाती है। वे मोल खरीदकर पानी पीते हैं। खरीदे पानी का प्रयोग पशुओं को पिलाने और कपड़े धोने के लिए किया जाता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने बताया कि यहां हर पार्टी का नेता उनको पहले हुए चुनाव में आश्वासन देकर जा चुका है। लेकिन उनकी दिक्कत का समाधान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:HOT सीट सिरसा… गोपाल कांडा और गोकुल सेतिया में कांटे का मुकाबला, HLP-INLD गठबंधन से कितने बदले समीकरण?

---विज्ञापन---

लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 12 साल से जल घर में कोई काम नहीं करवाया गया। जिससे गंदे पानी की आपूर्ति होती है। टैंक का ढक्कन तक चेंज नहीं किया गया है। एक वीडियो में लोगों की परेशानी सुनी जा सकती है। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गंदा पानी नल से निकल रहा है। जल घर में भी पानी में साफ तौर पर गंदगी दिख रही है। अब विधानसभा चुनाव के बीच लोगों ने दो टूक ऐलान किया है कि वे लोग उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जो जल घर से सप्लाई हो रहा गंदा पानी पीकर दिखाएगा। हर चुनाव में उन लोगों को आश्वासन तो मिला, लेकिन असल में बिजली-पानी की कमी आज भी इस गांव में है।

नौरंगाबास राजपूतान के लोग नहीं डालेंगे वोट

इससे पहले चरखी दादरी जिले के गांव नौरंगाबास राजपूतान के लोग भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर चुके हैं। ग्रामीणों ने एक होर्डिंग भी गांव के गेट पर लगवाया है। जिसमें नेताओं को गांव में नहीं आने की चेतावनी दी गई है। गांव के लोगों का आरोप है कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए उन लोगों ने डिमांड की थी। लेकिन नौरंगाबास जाटान गांव को हॉस्पिटल के लिए 75 लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई। जिसके बाद गांव के लोग सरपंच जय सिंह की अगुआई में धरना दे रहे हैं। लोगों ने अब एकजुट होकर सभी पार्टियों के नेताओं की एंट्री पर बैन लगा दिया है।

यह भी पढ़ें:HOT सीट लोहारू… जेपी दलाल और राजबीर फरटिया के बीच सीधा मुकाबला, JJP-INLD किसके बिगाड़ेगी समीकरण?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 02, 2024 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें