---विज्ञापन---

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर बोले- Dunki सिस्टम के खिलाफ हैं, विदेशों में कामगारों की जरूरत को लेकर दिए विज्ञापन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने विदेशों में कुशल कर्मचारियों की जरूरत को लेकर विज्ञापन जारी किए हैं और युवाओं को विदेश भेजने के लिए सही रास्ता अपनाया जाएगा।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 15:30
Share :
Haryana Former CM Manohar Lal Khattar (ANI File)
Haryana Former CM Manohar Lal Khattar (ANI File)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हमारी सरकार विभिन्न देशों में मैनपॉवर सप्लाई करने के लिए तैयार है। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर खट्टर ने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू के देश ने 1000 कामगारों की मांग की थी जिसे लेकर एक विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि जो योग्य हैं वो आवेदन करें।

खट्टर ने बताया कि दुबई में एक बैठक के दौरान हमने जरूरतमंद देशों में मैनपॉवर भेजने पर सहमति जताई थी। ऐसे कई देश हैं जहां मैनपॉवर की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करते हुए युवाओं को व्यवस्थित तरीके से भेजना चाहिए। खट्टर ने कहा कि किसी को भी जाने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने ‘डंकी सिस्टम’ का विरोध किया है। इजरायल में लोग रह रहे हैं और जो वहां जाकर मदद करना चाहते हैं उन्हें जाने की आजादी है। दरअसल, डंकी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म है जिसमें अवैध तरीके से लोगों को अमेरिका, कनाडा या ब्रिटेन भेजते हुए दिखाया गया है। खट्टर इसी तरह के सिस्टम के खिलाफ बात कर रहे थे।

प्रदेश में कम हुई बेरोजगारी दर 

इसके साथ ही एक्स पर एक पोस्ट में खट्टर ने कहा कि साल 2015-16 में हरियाणा की गरीबी दर 11.88 प्रतिशत आंकी गई थी। इसके बाद से हमने निरंतर प्रयास किए जिनका परिणाम है कि साल 2019-21 में यह दर 7.07 प्रतिशत हो गई। हमारी सरकार के दौरान यह दर 4.5 प्रतिशत से ज्यादा कम हुई है और 14 लाख 29 हजार 341 परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन में तय हो गया सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला!

ये भी पढ़ें: लोकतंत्र का गला घोट रही है केंद्र सरकार : सोनिया गांधी

ये भी पढ़ें: क्या विपक्ष ने खुद करवाया था अपने ही सांसदों को सस्पेंड?

ये भी पढ़ें: जयराम रमेश ने संसद सुरक्षा चूक की जांच पर उठाए सवाल

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें