Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने बीचबचाव कर विधायक को छुड़वाया। बाद में विधायक समर्थकों ने भी युवक के साथ मारपीट की। इस पूरे मामले का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में बवाल हुआ था। जिसके बाद पूर्व सभापति पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह और उनके साथियों ने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट कर डाली। विधायक योगेश वर्मा ने आरोप लगाया कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली की गई है। बैंक चुनाव के दौरान भारी बवाल देखने को मिला। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने सदर सीट से बीजेपी विधायक को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की पत्नी बैंक अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी जता रही है।
यह भी पढ़ें:‘हाथ’ से छूटा हरियाणा, नतीजों से बदलेगी UP की राजनीतिक फिजा! क्या अब कांग्रेस को झटका देगी सपा?
पुलिस की मौजूदगी में ही विधायक की पिटाई हुई है। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में सभापति के पद के लिए चुनाव हो रहा है। बुधवार को डेलीगेट के लिए नामांकन दाखिल हो रहे थे। आरोप है कि बैंक अध्यक्ष पद के लिए विधायक का समर्थक का पर्चा दाखिल करवाने पहुंचा था। आरोप है कि पूर्व बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने पर्चा फाड़ दिया और उसकी पिटाई की।
लखीमपुर में अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव बना जंग का अखाड़ा,
---विज्ञापन---सदर विधायक योगेश वर्मा की हुई पिटाई। pic.twitter.com/T6Wsw217xZ
— Vivek Rai (@vivekraijourno) October 9, 2024
धांधली करने के आरोप लगाए
इसके बाद सदर विधायक मौके पर पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उनको थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि विधायक की पिटाई कर कुर्ता भी फाड़ डाला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली की गई। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने उनसे मारपीट की है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष की पत्नी पहले भी अध्यक्ष बन चुकी हैं। अब फिर अध्यक्ष बनना चाह रही हैं। जो भी पर्चा दाखिल करने जाता है, उसका पर्चा फाड़ दिया जाता है। बवाल के बाद बड़ी संख्य में फोर्स तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें:देवीलाल के पोते हारे, भजनलाल का गढ़ ढहा… हरियाणा चुनाव में बड़े सियासी परिवारों का कैसा रहा हाल?