Threat Call To Judge Father in Kurukshetra 34 Lakh Fraud Case, कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जज के परिवार को धमकी की घटना सामने आई है। मामला धोखाधड़ी का है, जिसके आरोपी की जमानत कराने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान के नंबर से धमकीभरा फोन आया है। यह फोन कॉल भी किसी और को नहीं, बल्कि उसे आई है, जो एक जज का बेटा है। बहरहाल, शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मई 2023 में आया था 34 लाख की धोखाधड़ी का मामला
पुलिस को दी शिकायत में शहर के एक शख्स ने बताया है कि मई 2023 में 34 लाख रुपए की धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया था। इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की अंबाला यूनिट कर रही है, जिसकी सूचना पर बिहार की पुलिस ने मोतिहारी जिले के संजीत कुमार गिरफ्तार किया था। हाल ही में यहां लाए जाने के बाद 12 अक्टूबर को आरोपी ने सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी थी।
जानें दुनिया के उन 6 देशों के बारे में, जहां मोहब्बत की सजा मौत है, बैन हैं समलैंगिक रिश्ते
शिकायतकर्ता के मुताबिक अब इस मामले में जमानत याचिका पर 16 अक्टूबर को अगली सुनवाई हुई, लेकिन इससे पहले ही 13 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे व्हाट्सऐप पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह पाकिस्तान से बोल रहा है। उसने धोखाधड़ी के आरोपी संजीत कुमार की जमानत के लिए दबाव बनाते हुए कहा कि समझदार बनकर कोर्ट में बयान बदल दे दो। अगर संजीत को जमानत नहीं मिली तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। बहरहाल, पुलिस ने यह शिकायत दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।