हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट किया है। ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी रहीम उर्फ दानिश के साथ डिनर किया था। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई जिसे यूट्यूबर ने रिकॉर्ड भी किया था। बाद में दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से मिलवाया।
फोन में मिले सबूत
यूट्यूबर ने अपने फोन में जट्ट रंधावा नाम से सेव किए नंबर पर व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचेट जैसे ऐप बातचीत की। जट्ट रंधावा का असली नाम शाकिर उर्फ शहबाज राणा है। फिलहाल मामले की जांच हिसार की इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग कर रही है। ज्योति पर बीएनएस की धारा 152 और ऑफिसियल सीक्रेट्एस एक्ट 1923 की धाराएं 3,4 और 5 तहत मामला दर्ज किया गया है।
पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाई
फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां दानिश और ज्योति की मुलाकात की जांच कर रही हैं। ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स से पता चलता है कि उसने इंडोनेशिया और चीन का भी दौरा किया था। हालांकि एजेंसियों की नजर उसकी पाकिस्तान यात्रा पर टिकी है जिसके वीडियो दो महीने पहले पोस्ट किए गए थे। वीडियो में ज्योति लाहौर के अनारकली बाजार, अटारी -वाघा बॉर्डर और ट्रेनों में यात्रा करते हुए देखी जा सकती है। जांच एजेंसियों की माने तो पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के कहने पर ज्योति ने अपने वीडियो में पाकिस्तान की छवि को सकारात्मक दिखाया है।
दानिश को सरकार ने किया निष्कासित
ज्योति ने वीजा प्राप्त करने के बाद 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था। वह अपनी यात्रा के दौरान दानिश के संपर्क में आई, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात था। मामले का खुलासा होने के बाद एहसान दानिश को 13 मई 2025 को निष्कासित कर दिया गया है। ज्योति ने पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी के संबंध बनाए और बाली तक साथ यात्रा की। भारतीय ठिकानों की संवेदनशील जानकारी दुश्मन के साथ शेयर की और दानिश के संपर्क में रही।
ये भी पढ़ेंः महिला यूट्यूबर निकली पाकिस्तान की जासूस, पुलिस ने किया अरेस्ट, क्या है पूरा मामला?
केंद्रीय एजेंसियां कर रही पूछताछ
हिसार पुलिस के अनुसार ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के जरिए भारत की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों की ज्योति पर बहुत पहले से नजर थी इसकी वजह उसकी पाकिस्तान की 3 बार की गई यात्रा थी। फिलहाल केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ेंः 8वीं पास, सिक्योरिटी गार्ड, ISI एजेंट… कौन है नोमान इलाही? जिसने रची देश के खिलाफ साजिश