प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के दौरे पर हैं। इस दौरे पर हिसार और यमुनानगर को कई सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। लगभग 410 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह टर्मिनल अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन शामिल होंगे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हिसार से अयोध्या के लिए नियमित उड़ान सेवाएं (सप्ताह में दो बार) शुरू की जाएंगी। इसके अलावा जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी सप्ताह में तीन बार उड़ानें उपलब्ध होंगी। यह पहल हरियाणा के नागरिकों को बेहतर हवाई संपर्क प्रदान करेगी और क्षेत्रीय व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ावा देगी।
यमुनानगर में ऊर्जा-पर्यावरण से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर पहुंचकर अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगे। इस दौरान दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई इकाई की आधारशिला रखेंगे। यह इकाई 233 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी और इसकी अनुमानित लागत 8,470 करोड़ रुपये है। यह परियोजना हरियाणा को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और राज्यभर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
The inauguration of Hisar Airport marks a significant milestone in Haryana’s development journey. It will boost regional connectivity and catalyse economic growth across the state. https://t.co/8DtkTWUEXD
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2025
प्रधानमंत्री यमुनानगर के मुकरबपुर गांव में गोबरधन योजना के तहत बायोगैस प्लांट की भी नींव रखेंगे। यह प्लांट 2,600 मीट्रिक टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ हरियाणा में ऑर्गेनिक कचरे के सस्टेनेबल मैनेजमेंट और क्लीन एनर्जी प्रोडक्शन में अहम भूमिका निभाएगा।
रेवाड़ी को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा
प्रधानमंत्री मोदी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी लंबाई 14.4 किमी है और यह प्रोजेक्ट लगभग 1,070 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया गया है। यह बाईपास न केवल रेवाड़ी शहर को ट्रैफिक से राहत देगा बल्कि दिल्ली से नारनौल की यात्रा को करीब 1 घंटे तक कम कर देगा।
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे को लेकर आया नया ऑर्डर, जानें कब तक पूरा होगा काम?