---विज्ञापन---

हरियाणा

पहले भांजी फिर खुद के बेटे को उतारा मौत के घाट, हरियाणा की साइको किलर पूनम ने खोले कई राज

हरियाणा के सोनीपत में चार बच्चों की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बता दें कि हरियाणा की साइको किलर पूनम गांव भावड़ की रहने वाली है. वहीं, पानीपत पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लाई साइको किलर पूनम को बरोदा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 19, 2025 23:06

हरियाणा के सोनीपत में चार बच्चों की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बता दें कि हरियाणा की साइको किलर पूनम गांव भावड़ की रहने वाली है. वहीं, पानीपत पुलिस से प्रोडक्शन वारंट पर लाई साइको किलर पूनम को बरोदा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान पुलिस ने सबसे पहले गांव भावड़ में इशिका और शुभम की हत्या के क्राइम सीन को रिक्रिएट कराया. इसके बाद पुलिस ने मनोचिकित्सक की मौजूदगी में पूनम से पूछताछ की.

वहीं, पुलिस की जांच में भी कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार, पूनम ने पहले अपनी ननद की बेटी इशिका की हत्या की और इसके ठीक आठ मिनट बाद शुभम को भी मार दिया. पुलिस के मुताबिक, शुभम उस समय सो रहा था और पूनम ने उसे पानी की टंकी में छोड़ दिया था. पूछताछ के दौरान पूनम ने बताया कि सुंदर बच्चियों को देखकर उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता था और इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

---विज्ञापन---

बरोदा पुलिस द्वारा हत्या का पूरा सीन रिक्रिएट कराने के बाद पूनम से घंटों बातचीत की गई. इस दौरान मनोचिकित्सक भी मौजूद रहे. वहीं, स्थिति को लेकर पुलिस का कहना है कि उसकी मानसिक हालत को समझने के लिए मनोचिकित्सक को जांच में शामिल करना जरूरी था. फिलहाल पुलिस मनोचिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई में अहम होगी.

एसीपी गोहाना राहुल देव ने बताया कि पूनम की तीन दिन का रिमांड पूरी हो गई है और उसे जेल भेज दिया गया है. उसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसका सुंदर बच्चियों को देखकर दिमाग खराब हो जाता था. क्राइम सीन टीम के साथ हत्याकांड दोहराया गया. इशिका की हत्या के बाद शुभम की आठ मिनट बाद हत्या हुई और मनोचिकित्सक के साथ पूछताछ हुई है. उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 19, 2025 11:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.