---विज्ञापन---

हरियाणा

रिश्तेदारी में शोक जता लौट रहे लोगों के ऑटो में कार ने मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत; बच्चे समेत 11 घायल

Haryanas major accident: हरियाणा में विभत्स हादसा हुआ है। पलवल-सोहना मार्ग पर रविवार रात को हुए हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई। ऑटो और कार की भीषण टक्कर के बाद यहां पर चीख पुकार मच गई। 11 लोगों को चोटें लगी हैं, जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी है। बताया जा रहा […]

Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 25, 2023 14:04
Highway Road Accident, haryana news

Haryanas major accident: हरियाणा में विभत्स हादसा हुआ है। पलवल-सोहना मार्ग पर रविवार रात को हुए हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई। ऑटो और कार की भीषण टक्कर के बाद यहां पर चीख पुकार मच गई। 11 लोगों को चोटें लगी हैं, जिसमें एक 4 साल का बच्चा भी है।

बताया जा रहा है कि सभी घायल और मृतक नूंह के रहने वाले थे। ऑटो में सवार लोग पलवल जिले के गांव चिरवाड़ी में अपने रिश्तेदार के यहां से शोक व्यक्त करके लौट रहे थे। गदपुरी थाना पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वह पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ ऑटो वाले की शिकायत पर केस दर्ज किया है। सभी शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

चारों महिलाओं के शव परिजनों को सौंपे

गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर की ओर से पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि नूंह के कालियाका गांव का रहने वाला अजय ऑटो चलाने का काम करता है। 24 सिंतबर को कालियाका गांव से वह चिरवाड़ी गांव के लिए ऑटो को बुकिंग पर लेकर गया था। कार के साथ हुई टक्कर में कैलाशी (30), अंगूरी (68), पुष्पा (26), बबीता (45), हेमा (32), सविता (40), ललिता (36), राकेश (25), वीरेंद्र (48) व प्रवेश (4) गुलकंदी (70), रामवती (65), गीता(35), राजबाला (35) को चोटें लगी थीं। लेकिन बाद में चार महिलाओं गुलकंदी, रामवती, अंगूरी और कैलाशी ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-126 साल पहले नहीं था एक भी सिख, आज इंडिया से ज्यादा एमपी; कनाडा के खालिस्तानियों का गढ़ बनने की कहानी

---विज्ञापन---

आरोपी चालक मौके से फरार

सभी लोग जैसे ही शोक व्यक्त करने के बाद वापसी में सोहना मार्ग पर चढ़े, घुघेरा गांव के पास हनुमान मंदिर पहुंचते ही कार ने टक्कर मार दी। आरोपी कार चालक गलत दिशा से आ रहा था। जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो दूर सड़क किनारे जा गिरा। इसके बाद आरोपी चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि अभी कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है।

First published on: Sep 25, 2023 02:04 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.