---विज्ञापन---

हरियाणा

‘दोषी कितना भी प्रभावशाली हो, छोड़ेंगे नहीं’, IPS वाई पूरन कुमार मामले पर बोले CM, पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़ा परिवार

हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. परिवार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और DGP शत्रुजीत कपूर तथा SP रोहतक की गिरफ्तारी की मांग की है. रोहतक SP को हटाया जा चुका है, लेकिन परिवार सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट है. परिवार ने साफ किया है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होती, पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 11, 2025 16:53
IPS Y Puran Kumar
IPS Y Puran Kumar

हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. जिस वक्त यह घटना हुई, IPS अकेले घर पर थे और उनकी पत्नी CM सैनी के प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान दौरे पर गई हुई थीं. परिवार की तरफ से कई वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. परिवार के आरोपों के बाद प्रशासन की तरफ से रोहतक के SP पर कार्रवाई की गई है. हालांकि परिवार अभी भी अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है. परिवार DGP समेत SP रोहतक की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. परिवार का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा.

रोहतक SP को हटा दिया गया है, लेकिन परिवार सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. परिवार का कहना है कि सरकार द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है. पहले SP रोहतक और DGP हरियाणा शत्रुजीत कपूर का निलंबन और गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम के लिए परिवार सहमति देगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा.

---विज्ञापन---

परिवार का कहना है कि SP रोहतक को केवल हटाने से काम नहीं होगा, उसे निलंबित करके गिरफ्तार किया जाए. हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन चीजों को उलझा रहे हैं. परिवार की तरफ से ऐलान किया गया है कि पंचकूला सेक्टर 02 के वाल्मीकि भवन गुरुद्वारा में हम सभी वर्गों के लोगों और 36 बिरादरी को वहां कल (12/10/2025) इकट्ठा होने की अपील करते हैं. वहां Y. Puran के इंसाफ के लिए महापंचायत की जाएगी. 31 सदस्यीय टीम और परिवार का फैसला आखिरी फैसला होगा.

सीएम बोले- दोषी को छोड़ेंगे नहीं

वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फिर से दोहराया है कि दोषी कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पंचकूला में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन पर शोक जताया गया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

---विज्ञापन---

सीएम ने इसे एक दुखद घटना बताते हुए कहा कि जैसे ही जापान में आईपीएस अधिकारी वाई पूरन सिंह के निधन की सूचना मिली, हमने उनकी पत्नी का ढांढस बंधाया और अधिकारियों को उनके साथ घर भेजा. हमारी सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी. अगर किसी व्यक्ति को कोई तंग करेगा तो हम उसे बख्सेंगे नहीं. विपक्ष को ऐसे मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

सीएम ने कहा कि परिवार के साथ अन्याय हुआ है तो न्याय देने का काम हमारी सरकार करेगी.

First published on: Oct 11, 2025 03:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.