Haryana News: हरियाणा सरकार ने स्कूलों में अब बच्चों के लिए खास आदेश जारी किया है। 77वें स्वतंत्रता दिवस से चंद दिन पहले ये खास आदेश चर्चा में है। जिसके तहत अब बच्चे स्कूल में गुड मॉर्निंग कहने के बजाय जयहिंद बोलेंगे। बच्चों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने ये आदेश जारी किया है। इसको लेकर हरियाणा के शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसके अनुसार अब बच्चे अपने टीचर्स को गुड मॉर्निंग के बजाय जयहिंद कहकर विश करेंगे।
ये भी पढ़ें- हरियाणा: किसानों का 133 करोड़ का कर्ज माफ, 24 फसलों पर मिलेगी MSP, CM सैनी ने किए बड़े ऐलान
शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन 2 पन्नों का है। जिसमें काफी तर्क विभाग की ओर से दिए गए हैं। बताया गया है कि आखिर किस आधार पर बच्चों को जयहिंद बोलने के लिए कहा गया है? नोटिफिकेशन में जयहिंद का महत्व भी विस्तार से बताया गया है। देश चंद दिन बाद ही अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। बच्चों में भी इस दिन अपनी प्रस्तुति पेश करने के लिए काफी क्रेज दिखता है। जिसको देखते हुए हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने खास फैसला लिया है। छोटी उम्र में ही बच्चों में देशभक्ति की भावना को पैदा किया जा सके, इसलिए इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है।
🚨 Haryana schools to replace ‘Good Morning’ with ‘Jai Hind’ as part of an initiative to foster patriotism among students from August 15. pic.twitter.com/YJIYdzJBhO
---विज्ञापन---— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) August 9, 2024
बच्चों में एकता की भावना पैदा करने का प्रयास
हरियाणा सरकार की ओर से इस नोटिफिकेशन के पीछे कई कारण बताए गए हैं। बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जा सके, उनमें एकता और देश के प्रति सम्मान की भावना विकसित की जा सके। बच्चों का सतत विकास हो, देश के प्रति उनका सकारात्मक नजरिया बना रहे। इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है। आदेशों का पालन 15 अगस्त से पहले हो, इसको सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। वहीं, आदेशों में अनुशासन और सम्मान को बढ़ावा, परंपरा के प्रति सम्मान, भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, एकजुट करने वाली शक्ति जयहिंद को बताया गया है।
यह भी पढ़ें:अब स्कूलों में 50 हजार तक के काम करवा सकेंगे हेडमास्टर, शिक्षा विभाग ने जारी किए ये आदेश