---विज्ञापन---

अब स्कूलों में 50 हजार तक के काम करवा सकेंगे हेडमास्टर, शिक्षा विभाग ने जारी किए ये आदेश

Bihar Education Department: बिहार के स्कूलों में बच्चों को सभी सुविधाएं मिले, इस बाबत शिक्षा विभाग की ओर से खास आदेश जारी किए गए हैं। अब स्कूलों में मरम्मत कार्यों के लिए विभाग की अनुमति का इंतजार नहीं करना होगा। इस बाबत हेडमास्टरों को खास पावर दी गई है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Aug 9, 2024 20:44
Share :
Bihar education department

Bihar Education News: बिहार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर खास आदेश जारी किया है। जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बच्चों को स्कूलों में सभी भौतिक सुविधाएं मिले। यह सुनिश्चित किया जाए। सरकारी स्कूलों में आगामी दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने हैं। विभाग की ओर से कहा गया है कि असैनिक निर्माण कार्यों को अगले एक साल तक चलाया जाएगा। पत्र के अनुसार आदेश दिए गए हैं कि योजनाओं के चयन और जिन कामों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना है। इनको लेकर इसी महीने बैठक की जाए। सितंबर से इन योजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:सैलून में बाल कटवाने गया था जदयू नेता, बदमाशों ने सिर में ठोक दी गोलियां

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी कार्तिकेय धनजी की ओर से आदेशों की पुष्टि की गई है। जिन्होंने सभी जिला अधिकारियों को लेटर भेज कहा कि निर्धारित मानकों के हिसाब से भौतिक सुविधाओं को विकसित करने के लिए सरकार योजनाएं लेकर आई है। आने वाले सालों में इन योजनाओं को पूरा किया जाना है। जिससे बच्चों को भी लाभ मिलेगा। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए जिला स्तरीय अभियंत्रण कोषांग का गठन किया गया है। इसके तहत 5 करोड़ तक की परियोजनाओं पर काम करवाया जाएगा। वहीं, इससे ऊपर की योजनाओं की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को दी गई है।

बच्चों को भी मिलेगा लाभ, ये काम होंगे पूरे

वहीं, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी कार्तिकेय धनजी के अनुसार स्कूलों में अगर कोई निर्माण कार्य पेंडिंग है तो 50 हजार रुपये तक का काम हेडमास्टर करवा सकेंगे। वहीं, 50 लाख से अधिक राशि के काम के लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई है। स्कूलों में शौचालयों की मरम्मत, नए शौचालय और पेयजल की सुविधा के लिए काम करवाया जा सकेगा। बच्चों को सुविधा मिले, इसलिए रसोईघर बनवाने, बिजली की सुविधा, बेंचों और डेस्कों की सुविधा, कार्यशाला, प्रयोगशाला और चारदीवारी का 50 हजार तक का काम हेडमास्टर करवा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:बेवफाई कर रही थी माशूका, सनकी आशिक ने पहले रखा 11 दिन का व्रत; पूरा होते ही कर डाला ये कांड

यह भी पढ़ें:Bangladesh Violence: मां-बाप और तीन भाइयों की हुई हत्या, 2 बार खुद पर जानलेवा हमला; ऐसी है शेख हसीना की कहानी

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Aug 09, 2024 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें