---विज्ञापन---

हरियाणा

घोर कलियुग! ‘दांतों से काटा, बाल पकड़कर पीटा और गाली दी….’, बेटी ने मां के साथ पार की हैवानियत की हदें

Haryana Daughter Brutality Beating Her Mother Video: हरियाणा से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में महिला अपनी मां को मारती और पीटती दिखाई दे रही है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 28, 2025 15:41
Haryana Daughter Brutality Beating Her Mother Video

Haryana Daughter Brutality Beating Her Mother Video: ‘अमर रहेगी तू… हां… बोल अमर रहेगी तू’ इतना कहते हुए महिला ने अपनी मां के जांघ पर दांतों से काट लिया। इस पर मां जोर से चिल्लाने लगी और बेटी से रहम की भीख मांगने लगी। लेकिन बेटी को बूढ़ी मां पर तरस नहीं आया। इसके बाद बेटी ने मां को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। ये सारी घटना एक वीडियो में रिकॉर्ड हुई, जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये दिल दहला देने वाला वीडियो हरियाणा का है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस क्रूर और निर्दयी बेटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

चीखती-चिल्लाती रही मां

इस वीडियो में एक बेटी अपनी मां को पीटती और काटती नजर आ रही है। वहीं मां चीखती-चिल्लाती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में मां और बेटी बिस्तर पर बैठी दिखाई दे रही हैं। मां की आंखों में आंसू भरे हुए हैं और वह दर्द से कराह रही हैं। वहीं बेटी मां के बाल पकड़े हुए बार-बार थप्पड़ मार रही है। इस वीडियो में बेटी न सिर्फ अपनी मां को पीट रही है, बल्कि अपनी ही मां के पैर और कान को दांत से काट भी रही है। इस दौरान मां चीखती है और खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन बेटी पर इसका कोई असर नहीं होता। वह बिना रुके अपनी मां को पीटती रहती है।

यह भी पढ़ें: UP: औद्योगिक राजधानी में ई-रिक्शा बने सिरदर्द, ट्रैफिक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

बेटी के लिए सख्त सजा की मांग

वीडियो में जब मां बिस्तर से उतरकर खुद को बचाने की कोशिश करती है, तो भी बेटी अपनी मां का पीछा करती है और फिर से मारना शुरू कर देती है। इस वीडियो में बेटी ने अपनी मां के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है और बेटी की हैवानियत पर उसकी सजा की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया के कमेंट में कई यूजर बेटी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

इस वीडियो को @DeepikaBhardwaj नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया। देखते ही देखते, यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 28, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें