Gurugram Road Rage Man beaten with sticks: गुरुग्राम में रोड रेज की एक भयानक घटना सामने आई है। कार सवार एक शख्स ने रिवर्स आकर पहले स्कूटी को टक्कर मारी। फिर नीचे उतरकर स्कूटी सवार की लाठी-डंडो से पिटाई भी की। इसके बाद आरोपी के बेटे ने स्कूटी सवार के शरीर पर केरोसिन डाल दिया और कहा कि तुझे जिंदा जला दूंगा।
घटना की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। पुलिस के मुताबिक, वजीराबाद गांव में एक रोड रेज की घटना में पिता-पुत्र ने स्कूटी सवार एक शख्स की पिटाई की। इसके बाद आरोपी और उसके बेटे ने स्कूटी सवार पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया।
पुलिस ने बताया पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई। पीड़ित इंद्रजीत यादव की ओर से दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक, वह स्कूटी से घर पहुंचा था। घर से थोड़ी दूर पहले उसने अर्टिगा कार सवार पवन कुमार को गाड़ी हटाने और उसे रास्ता देने के लिए हॉर्न बजाया।
पीड़ित की ओर से बताया गया कि जब उसने हॉर्न बजाया तब पवन उसके घर के पास अपनी अर्टिगा कार खड़ी कर रहे थे, जिससे थोड़ी देर के लिए सड़क बंद हो गई। इसके बाद इंद्रजीत ने हॉर्न बजाया और रास्ता देने की मांग की। इससे पवन भड़क गया।
पवन ने कार रिवर्स चलाई और इंद्रजीत की स्कूटी को टक्कर मार दी। फिर स्कूटी सवार इंद्रजीत की लाठी-डंडों से पिटाई भी की। घर के बाहर शोर सुनकर पवन के पिता और उसका बेटा बाहर आया। पवन के बेटे नवीन ने इंद्रजीत पर केरोसिन तेल छिड़क दिया और कहा कि जिंदा जला दूंगा।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर इंद्रजीत को अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने बताया कि शोर सुनकर बाहर निकले लोगों ने इंद्रजीत को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद, सोमवार को सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (चोट पहुंचाना), 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक, जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।