Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में रविवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां रोड़ एक्सीडेंट में घायल युवक ने अस्पताल जाने से इंकार कर दिया। क्योंकि वह नहीं चाहता था कि उसके पैरेंट्स को इस हादसे की जानकारी मिले। युवक ने बताया कि उनके पैरेंट्स हार्ट रिलेटेड प्राॅब्लम से परेशान है ऐसे में अगर उन्हें हादसे की जानकारी होती तो वे चिंतित होते।
पुलिस की मानें तो रविवार को दीपक शर्मा अपनी कार से घर जा रहे थे। रात करीब साढे़ नौ बजे द्वारका एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के नीचे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी कार को टक्कर मार दी। वह द्वारका से गुरुग्राम स्थित अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद उन्हें मामूली चोटें आईं क्योंकि कार के एयरबैग खुल गए थे। हालांकि हादसे के बाद उन्होंने सीने और सिर में दर्द की शिकायत की। पुलिस ने बताया कि हादसे के लगभग 24 घंटे बाद इंटरनल ब्लीडिंग से उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः ‘इतिहास में दर्ज हो गई जींद की बेटी’, नीलम के समर्थन में खाप और किसान संगठन
हादसे के बाद सड़क किनारे बैठ गए थे दीपक
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद युवक ने अपने जीजा मनेश कुमार को फोन किया। जिसके बाद वे करीब 10 बजे उसकी मदद के लिए पहुंचे। जब उनके जीजा वहां पहुंचे तो वे सड़क किनारे बैठे थे। जीजा को देख दीपक ने कहा कि इस हादसे की जानकारी वे उसके माता-पिता को नहीं दे क्योंकि वे बेवजह की चिंता करेंगे। हालांकि दीपक के मना करने के बावजूद उनके जीजा मनेश उन्हें अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन दीपक ने जाने से इंकार कर दिया।
#Gurugram man injured in car accident refuses to go to hospital, dies
(@DebashishHT reports)https://t.co/xn21O8Vb1y pic.twitter.com/2fuJ8aT1VN
— HT Gurugram (@HTGurgaon) December 14, 2023
तबीयत खराब हुई तो ली दवा
जानकारी के अनुसार मनेश ने दीपक की कार को कंपनी के सर्विस सेंटर भेज दिया। ताकि उसकी मरम्मत हो सके। वहीं दीपक को उनके घर छोड़ दिया। हादसे के अगले दिन दीपक को बैचेनी और उल्टी हुई। इसके बाद उसने डाॅक्टर से संपर्क किया और उनके द्वारा बताई गई दवा लेने के बाद वे ठीक हो गए। इसके बाद दीपक अपने एक रिश्तेदार जितेंद्र के साथ कंपनी स्थित वर्कशाॅप में कार को देखने गए।
यह भी पढ़ेंः ‘मुझे बिना कपड़ों के रखा, वीडियो बनाई, एसिड से जलाया, आंसुओं में छलका नाबालिग का दर्द
डाॅक्टरों ने बताई मौत की यह वजह
पुलिस ने बताया कि जब वे वापस लौट रहे थे इस दौरान उन्हें सिर में जोर से दर्द हुआ। इसके बाद जितेंद्र उन्हें लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डाॅक्टरों ने अंदेशा जताया कि दीपक के सिर में चोट लगने से इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो गई जिससे उनकी मौत हो गई।
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकेन ने बताया कि परिवार की शिकायत के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हम घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा हम पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।