---विज्ञापन---

हरियाणा

Gurgaon Hit and Run Case: 10 साल से 3 बच्चों और पति संग गुरुद्वारे में रहती थीं आदेश, कोमा में

Gurgaon hit and run Case: गुरुग्राम में एक प्रॉपर्टी डीलर ने मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह कोमा में चली गईं। पति सतबीर सिंह को भी चोटें आईं, लेकिन वे सुरक्षित हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Feb 27, 2025 20:02
Gurgaon hit & run case

Gurugram Hit and Run Case : दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 46 में 25 साल के प्रॉपर्टी डीलर ने एक महिला को टक्कर मार दी। हर दिन की तरह रविवार को भी सतबीर सिंह अपनी पत्नी आदेश कौर के साथ मॉर्निंग वॉक पर गए थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला कोमा में चली गईं। महिला का नाम आदेश कौर है और उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वह अभी एक प्राइवेट अस्पताल के ICU में भर्ती हैं। उनके पति सतबीर सिंह को भी चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला हिट एंड रन का है। प्रॉपर्टी डीलर स्कॉर्पियो गाड़ी चला रहा था।

10 वर्षों से गुरुद्वारे में रह रहा परिवार

सतबीर ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक के बाद अपनी पत्नी के साथ सेक्टर 46 स्थित गुरुद्वारे में लौट रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि वे अपने तीन बच्चों के साथ लगभग 10 वर्षों से गुरुद्वारे में रह रहे हैं। सतबीर ने अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। सतबीर गुरुद्वारे की कीर्तन टीम में तबला बजाते हैं और उनकी पत्नी भी वहीं काम करती हैं। सतबीर ने कहा कि आरोपी की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण, मेरे तीन छोटे बच्चों और मुझे परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, सतबीर सिंह मूल रूप से यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं। गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने भी आदेश कौर की हालत को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने बताया कि आदेश कौर के ब्रेन की सर्जरी हुई है, लेकिन कोई सुधार नहीं है। डॉक्टर ने बताया है कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वो वेंटिलेटर पर हैं।

---विज्ञापन---

गुरुद्वारा कमिटी करेगी मदद

गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे परिवार को हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें बताया गया कि आरोपी ने दंपति को टक्कर मारने के बाद यू-टर्न लिया और झारसा की तरफ भाग गया। सतबीर और आदेश के तीन बच्चे हैं। 19 साल की बेटी, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की बेटी और 10 साल का बेटा जो स्कूल में पढ़ता है। इन सभी को हमारी गुरुद्वारा कमेटी हर संभव मदद करेगी।

चंडीगढ़ से लौट रहा था आरोपी

पुलिस ने बताया कि चिराग ठाकरान नाम के 25 वर्षीय युवक ने अपने दोस्त कन्हैया सैनी से कुछ दिनों के लिए स्कॉर्पियो उधार ली थी। वह चंडीगढ़ गया था। सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल पूरन मल ने बताया, ‘रविवार सुबह वह अपने दोस्तों को उनके घर छोड़कर चंडीगढ़ से लौट रहा था। वापसी में यह हादसा हुआ। चिराग ने कहा कि उसे थोड़ी देर के लिए झपकी आ गई थी, जिससे उसकी स्कॉर्पियो दंपति से टकरा गई। आरोपी चिराग झारसा का रहने वाला है।

---विज्ञापन---

सेक्टर 46 के पास हुई घटना

पुलिस ने बताया कि सतबीर सिंह अपनी पत्नी आदेश कौर के साथ रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। दुर्घटना झारसा पुलिस चौकी के पास सेक्टर 46 के गेट नंबर 2 पर हुई। आस-पास के लोग तुरंत दंपति को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले गए। सतबीर सिंह ने बताया, ‘मेरे पैर, पीठ, सिर और हाथों में चोटें आई हैं। मेरी पत्नी कोमा में है।’ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अस्पताल पहुंची और सतबीर सिंह की शिकायत पर रविवार शाम को मामला दर्ज कर लिया गया। चिराग पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 125 (क) (जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) और 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Feb 27, 2025 08:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें