Haryana News (राहुल जाखड़): हरियाणा में बस में सफर के दौरान टिकट खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा नहीं है, जबकि पंजाब इसकी सुविधा दे रहा है। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। एक एप तैयार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बस ट्रैक तक की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर एयरपोर्ट की तरह डिस्प्ले लगेंगी, जिस पर कौन सी बस कब आएगी, उसकी जानकारी देगी। इस सब के लिए ऑर्डर दे दिए गए हैं।
अमेरिका डिपोर्ट हुए युवाओं पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बिना पर्ची, बिना खर्ची का झूठा नारा देने वालों ने बिना रोजी, बिना रोटी की स्थिति बना दी। इस पर अनिल विज ने कहा कि डिपोर्ट हुए सभी लोग अवैध तरीके से गए थे, जिन्होंने इन्हें भेजा था, उन पर भी मामला दर्ज होना चाहिए।
विज ने कहा कि जब वो गृहमंत्री थे, तो उन्होंने दो SIT बनाई थीं। पहली के दौरान 600 लोग जेल भेजे थे और दूसरी के दौरान 550 के करीब लोग जेल भेजे थे। जो विदेश जाना चाहते हैं, वो जाएं लेकिन वैध तरीके से जाएं।
केजरीवाल के आरोपों पर बोले अनिल विज
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पिछले दो घंटे में उनके 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे। इस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी रिजल्ट निकला नहीं है, आप पार्टी हर सर्वे में हार रही है, तो हारे हुए को कोई क्यों पैसे देगा।
यूपी-पंजाब की बसों में स्कैनर फैसिलिटी
वहीं, दूसरी तरफ यूपी और पंजाब रोडवेज की बसों में परिचालकों के पास यूपीआई स्कैनर की ई-टिकटिंग मशीनें हैं। ऐसे में हरियाणा रोडवेज पिछड़ती दिख रही है। अंबाला में 215 के करीब ई-टिकटिंग मशीनें हैं। इन मशीनों के जरिए परिचालक यात्रियों की टिकट बनाते हैं। वहीं, सरकार की ओर से शुरू की गई ऑनलाइन और कैशलेस सुविधा को देखते हुए ज्यादातर यात्री कैश नहीं रखते हैं और यूपीआई स्कैनर की मदद से पेमेंट करते हैं।
ये भी पढ़ें- भूखा रहा… ‘झेले करंट के झटके’, अमेरिका से डिपोर्ट हुए रॉबिन हांडा ने सुनाई दर्दनाक दास्तां