Delhi Air Pollution, चंडीगढ़: राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर एक ओर जहां केजरीवाल सरकार ने 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है, वहीं अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में इसका असर देखने को मिल रहा है। राज्य के 22 में से 14 जिलों में किसी भी वक्त तमाम सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद किए जा सकते हैं। इस संबंध में राज्य के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली NCR में आते सभी जिलों के उपायुक्तों को चिट्ठी जारी कर दी है।
दिल्ली में 10वीं-12वीं को छोड़कर फिजिकल क्लास बंद
बता दें कि पिछले कुछ दिन से दिल्ली की आब-ओ हवा बेहद खराब हो चली है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, वहीं आंखों में जलन की समस्या पैदा हो चुकी है। इतना ही नहीं, सुबह-शाम सड़कों पर दृश्यता पर भी बुरा असर पड़ा है। इसी बीच वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू किए गए GRAP स्टेज IV के मद्देनजर राज्य के लोगों, खासकर छोटे बच्चों को बीमार होने से बचाने की जुगत में अरविंद केजरीवाल सरकार ने अगले कुछ दिन तक स्कूलों को बंद करने के का ऐलान कर दिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक 5वीं कक्षा तक के स्कूल 10 नवंबर तक पहले ही बंद थे, वहीं सोमवार को सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं के स्कूल 10 नवंबर तक के लिए बंद कर दिए हैं। छठी, 7वीं, 8वीं, 9वीं, और 11वीं की फिजिकल क्लासेज बंद करने के साथ-साथ 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन सिस्टम को लागू कर दिया है। हालांकि दिल्ली में दशहरे-दिवाली पर पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पहले से ही पाबंदी लगी हुई है।
पढ़ें पूरी खबर: खतरनाक प्रदूषण के बीच कौन सी क्लासेज नहीं चलेंगी?
यह भी पढ़ें: क्या पॉल्यूशन में Air Purifier से मिल सकती है राहत? AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. गुलेरिया ने बताई सच्चाई
DSE हरियाणा ने NCR के उपायुक्तों को किया पत्र जारी
उधर, दिल्ली से सटे हरियाणा के भी कुछ इलाके में हालत कुछ ठीक नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी गुरुग्राम और फरीदाबाद में है। इस मसले को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है। दोनों ही जिलों में GRAP की थर्ड स्टेज लागू की जा चुकी है। गुरुग्राम में कूड़ा जलाने से रोकने पर धारा 144 भी लग चुकी है। इसके अलावा हरियाणा के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते सभी जिलों के उपायुक्तों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें उन्हें अपने जिले में AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने या बंद करने संबंधी फैसला खुद ही लेने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक इस पर मंथन का दौर जारी है और संभावना जताई जा रही है कि वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य के 14 जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूल किसी भी वक्त बंद किए जा सकते हैं।