---विज्ञापन---

हरियाणा

हरियाणा में क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या, सोनीपत निकाय चुनाव में पुरानी रंजिश के चलते हुआ हमला

हरियाणा में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। सोनीपत ने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। वह क्रिकेट कोच भी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रंजिश की वजह निकाय चुनाव का विवाद बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 4, 2025 10:47
सोनीपत में क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या।

हरियाणा से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। सोनीपत के गन्नौर में एक क्रिकेट कोच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हत्या गन्नौर में निकाय चुनाव की एक रंजिश के चलते हुई है। मामले की जांच जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी समेत पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंचा और जांच की। इस घटना के बाद से शहर में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्रिकेट कोच रामकरण अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ एक समारोह में जा रहे थे। इस दौरान एसडीएच सरकारी अस्पताल के पास आरोपी ने उनकी गाड़ी रोकी और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। रामकरण को आनन फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। रामकरण की बहु गन्नौर में वार्ड 12 से पार्षद हैं। आरोपी सुनील लंबू नगर पालिका का पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुका है।

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में फरार 2 शूटर गिरफ्तार, 2 का एनकाउंटर कर चुकी UP पुलिस

बता दें कि इसी साल मार्च में हरियाणा में निकाय चुनाव हुए थे। घटना के पीछे इसी चुनाव की कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हत्या से पूरे इलाके में भय का माहौल हो गया। पार्षद की सीट पर रामकरण की बहू सोनिया ने आरोपी सुनील की पत्नी को हराया था।

यह भी पढ़ें: दिशा पाटनी के घर फायरिंग के आरोपी एनकाउंटर में ढेर, गाजियाबाद में हुई थी मुठभेड़

First published on: Nov 04, 2025 07:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.