Bittu Bajrangi brother Mahesh Panchal set afire: हरियाणा के बाबा मंडी में गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल पर अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। जिसमें वह 60% जल गया है। इस घटना के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यह वारदात गुरुवार रात 1 बजे हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
कार में आए थे हमलावर
पुलिस ने बताया कि महेश पांचाल राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी का छोटा भाई है। बजरंगी और उसके भाई को पुलिस ने नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार किया था, जोकि अभी जमानत पर बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार, बाबा मंडी इलाके में कार में चार-पांच हमलावर आए उन्होंने महेश पांचाल से पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो, जब उसने स्वीकार किया कि वह बिट्टू बजरंगी का भाई तो अज्ञात हमलावरों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद तुंरत मौके से फरार हो गए। वहीं, गंभीर हालत में महेश पांचाल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में वह 60 फीसदी जल गया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
फरीदाबाद: हिंदू नेता बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाने की कोशिश
◆ गंभीर रूप से झुलसे बिट्टू बजंरगी के भाई की स्थिति चिंताजनक
---विज्ञापन---◆ बिट्टू बजरंगी का नाम नूंह हिंसा से चर्चा में आया था #Faridabad #BittuBajrangi | #Crime pic.twitter.com/CSCGNMDgFl
— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2023
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए
इस वारदात के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पीड़ित महेश पांचाल के भाई बिट्टू बजरंगी ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ती तो वह खुद इस मामलों को अपने हाथ में लेगा।
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: इतिहास में दर्ज हो गई जींद की बेटी: खाप और किसान संगठन
ये भी पढ़ें: गोगामेड़ी के हत्यारों की मदद करने वाला हरियाणा से गिरफ्तार; ये है शूटर के साथ पुराना कनेक्शन
ये भी पढ़ें: दुर्घटना के बाद युवक ने हॉस्पिटल जाने से किया इंकार, 24 घंटे बाद मौत