Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो गई है। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गईं और जीत की रणनीति बनाने में जुट गईं। इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि ना तो वे थके हैं और ना ही रिटायर्ड हुए हैं। वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने के सवाल भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हां, वे भी प्रचार के लिए आएंगे। कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है, लेकिन सरकार कांग्रेस बनाएगी।
यह भी पढे़ं : पेरिस से भारत आते ही कांग्रेसियों से घिरीं विनेश फोगाट, क्या चुनाव लड़ेंगी रेसलर? Video से मिल रहे संकेत
#WATCH | Delhi: On Haryana Assembly elections, former Haryana CM and LoP Bhupinder Singh Hooda says, “Congress will form the Government with a thumping majority…Yes, he (Rahul Gandhi) will also come for campaigning…There is a contest between Congress and BJP but Congress will… pic.twitter.com/lbEPp16iq3
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 23, 2024
पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
जब उनसे पूछा गया कि अक्सर कहा जाता है कि वे ‘रोहतक केंद्रित’ विकास में लगे हैं, इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो लोग हरियाणा के विकास को नहीं जानते और समझते हैं, वे ऐसा कहते हैं। भाजपा सरकार ने इन 10 सालों में राज्य में क्या किया? कांग्रेस की सरकार ने हरियाणा को शिक्षा का केंद्र बनाने की कोशिश की। एक नेशनल लेवर इंस्टीट्यूट का नाम बताइये, जो उन्होंने स्थापित किया हो।
#WATCH | Delhi: When asked that it is often said that he indulges in ‘Rohtak-centric’ development, former Haryana CM and LoP Bhupinder Singh Hooda says, “…Those who do not know and understand the development of Haryana say this…What did they (BJP government in state) do in… pic.twitter.com/aYbPsZYSeu
— ANI (@ANI) August 23, 2024
यह भी पढे़ं : ‘हरियाणा चुनाव में होगा BJP का सूपड़ा साफ’, Video में सुनें यादव दंपती ने क्या कहा?
जानें कब होगा चुनाव?
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया। हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। पूरे राज्य में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। इस बार हरियाणा में किसकी सरकार बनेगी? इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं, लेकिन यह जनता को तय करना है।