DMK MP Dayanidhi Maran’s remarks: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि कुछ विपक्षी दल उत्तर और दक्षिण भारत को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे अपने मकसद में सफल नहीं होंगे, क्योंकि सभी भारतीय एकजुट हैं।
अनिल विज की यह टिप्पणी दयानिधि मारन के उस विवादित बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपी-बिहार के लोग तमिलनाडु में आकर टॉयलेट साफ करने का काम करते हैं।
#WATCH | Ambala: On INDIA Alliance, Haryana Home Minister Anil Vij says, "… There is an attempt to divide the north and the south. But in the north and the south all are Indians, all are one." pic.twitter.com/s5OuS2F7DQ
— ANI (@ANI) December 24, 2023
---विज्ञापन---
केंद्रीय मंत्री ने आइएनडीआइए गठबंधन पर साधा निशाना
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने डीएमके सांसद पर निशाना साधते हुए कहा था कि मारन जैसे लोग देश में अशांति और विभाजन पैदा करना चाहते हुए हैं। उन्होंने मांग की, कि बिहार की पार्टियां, जो आइएनडीआइए का हिस्सा हैं, उन्हें अपने सहयोगी दल के नेता के बयान की निंदा करनी चाहिए।
#WATCH | On DMK MP Dayanidhi Maran's Statement, Union Minister Nityanand Rai says, " Dayanidhi Maran has made a very objectionable statement. On one side PM Modi speaks about 'Sabka Saath Sabka Vikas' and today people want to divide North India and South India but that won't… pic.twitter.com/YuBc1QjnCc
— ANI (@ANI) December 24, 2023
नित्यानंद राय ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करते हैं तो वहीं दयानिधि मारन जैसे लोग उत्तर भारत और दक्षिण भारत को बांटना चाहते हैं, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि I.N.D.I गठबंधन का विभाजनकारी एजेंडा पूरी ताकत से सामने आ गया है।
I.N.D.I Alliance leader and DMK MP Dayanidhi Maran says Hindi speakers from UP and Bihar come and clean toilets in TN.
Rahul Gandhi and Nitish Kumar must clarify, if this is the stated position of the Congress and JDU too.
I.N.D.I Alliance’s divisive agenda is out in full force… pic.twitter.com/i4wwLbYisW— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) December 24, 2023
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अनिल विज ने हरियाणा में कोविड-19 की स्थिति पर कहा कि हमारा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। हमने मॉक ड्रिल भी की है। सभी उपकरणों को चलाया और चेक किया गया है। वे पूरी तरह से तैयार हैं।
यह भी पढ़ें:
‘यह PM Modi का भारत है, जहां सफाईकर्मियों की पूजा की जाती है’; दयानिधि मारन के बयान पर BJP का पलटवार