---विज्ञापन---

अशोका यूनिवर्सिटी के दो को-फाउंडर और एक सीए गिरफ्तार, ईडी ने 1,626 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की कार्रवाई

Ashoka University Co Founders Arrested By ED For Money Laundering: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अशोका यूनिवर्सिटी के दो को फाउंडर और एक सीए को गिरफ्तार किया है।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 28, 2023 22:53
Share :
अशोका यूनिवर्सिटी के दो को-फाउंडर और एक सीए गिरफ्तार, ईडी ने 1,626 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की कार्रवाई

Ashoka University Co Founders Arrested By ED For Money Laundering: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अशोका यूनिवर्सिटी के दो को फाउंडर और एक सीए को गिरफ्तार किया है। अशोका यूनिवर्सिटी की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट एसके बंसल ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी चंडीगढ़ की एक अदालत में तीनों को पेश कर सकती है, जहां जांच के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी।

ईडी ने 1,626 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में की कार्रवाई

इनकी गिरफ्तारी पैराबोलिक ड्रग्स के साथ उनकी कथित संलिप्तता को लेकर की गई है, इस कंपनी पर बैंकों से 1,626 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इन घटनाक्रमों पर त्वरित प्रतिक्रिया में अशोका विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी कर दोहराया कि संस्थान का पैराबोलिक ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गुप्ता 200 से अधिक संस्थापकों और दानदाताओं में से केवल दो हैं, जिन्होंने विश्वविद्यालय के विकास में योगदान दिया है।

मुंबई और दिल्ली सहित कई स्थानों पर 17 स्थानों पर ली तलाशी 

ईडी ने मुंबई और दिल्ली सहित कई स्थानों पर 17 स्थानों पर तलाशी ली। अशोका यूनिवर्सिटी ने इस मामले पर एक बयान जारी किया कि अशोका यूनिवर्सिटी का पैराबोलिक ड्रग्स के साथ कोई अतीत या वर्तमान संबंध नहीं है, जिस कंपनी की जांच की जा रही है, और लिंक बनाने का कोई भी प्रयास बिना किसी आधार के भ्रामक है। बता दें कि विनीत और प्रणव गुप्ता सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के सह-संस्थापक हैं। 2021 में सीबीआई द्वारा उनके और कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद 2022 में उन्होंने शैक्षणिक संस्थान में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़िए: बड़े भाई का शादीशुदा महिला से था अवैध संबंध, छोटे भाई ने प्रेमिका को मारीं चार गोली, मौत

First published on: Oct 28, 2023 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें