---विज्ञापन---

हरियाणा

कौन है अमित भड़ाना? बैंक की नौकरी छोड़ ऑडी कार से बेच रहा दूध, वीडियो वायरल

हरियाणा के फरीदाबाद के अमित भड़ाना ने बैंक की नौकरी छोड़कर दूध का कारोबार शुरू किया है। वह 50 लाख रुपये की ऑडी कार से रोजाना 120 लीटर दूध सप्लाई करते हैं। अमित पहले HDFC बैंक में मैनेजर थे और अब अपने शौक और काम को साथ लेकर चल रहे हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 28, 2025 19:02
Amit Bhadana
Amit Bhadana

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मोहताबाद गांव के रहने वाले 33 वर्षीय अमित भड़ाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। अमित ने बैंक की अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर अपने परिवार के दूध के बिजनेस को एक अलग अंदाज में शुरू किया है। वह अब 50 लाख की ऑडी कार A3 कैब्रियोलेट से रोजाना करीब 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों में पहुंचाते हैं। इससे पहले अमित हार्ले डेविडसन बाइक से दूध सप्लाई करते थे। अमित का कहना है कि महंगी गाड़ियां और बाइक चलाना उनका पैशन है और अब वह इसे अपने काम का हिस्सा बना चुके हैं। तीन दिन पहले ही उन्होंने ऑडी खरीदी है ताकि गर्मी के मौसम में दूध सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जा सके।

बैंक की नौकरी छोड़कर अपनाया दूध का कारोबार

अमित ने अपनी पढ़ाई B.Com तक पूरी की और फिर 7 साल तक HDFC बैंक में मैनेजर के पद पर काम किया। कोरोना काल के दौरान बैंक जाना मुश्किल हुआ तो उन्होंने अपने भाई के साथ दूध के काम में हाथ बंटाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे उन्हें इस काम में मजा आने लगा और साल 2021 में उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी। अब वह अपने भाई के साथ मिलकर रोज 120 लीटर दूध सप्लाई करते हैं। उनके फार्म में 32 गाय और 6 भैंसें हैं। अमित कहते हैं कि वह अपने काम से बहुत खुश हैं और अपने पैशन को भी साथ लेकर चल रहे हैं।

---विज्ञापन---

परिवार का मिला पूरा साथ

अमित का परिवार भी उनके इस फैसले से बेहद खुश है। उनके पिता सेना से रिटायर हैं और गांव में खेती-बाड़ी संभालते हैं, जबकि मां विजनवती गृहिणी हैं। उनके दो भाई हैं, जिनमें ललित दूध सप्लाई का काम देखते हैं और राज सिंह इवेंट मैनेजर हैं। अमित खुद शादीशुदा हैं और उनकी दो बेटियां हैं। फरीदाबाद की सड़कों पर ऑडी कार में दूध सप्लाई करते हुए अमित को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। कई ग्राहक तो उनके साथ फोटो और वीडियो भी खिंचवाते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘हार्ले वाला दूधिया’ के नाम से भी जाना जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhadana (@amit_bhadana_3000)

काम और शौक को साथ लेकर चल रहे हैं अमित

अमित भड़ाना का कहना है कि उन्हें अपनी बैंक की नौकरी छोड़ने का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। आज वह अपने शौक और काम दोनों को पूरी आजादी से कर पा रहे हैं। उनका मानना है कि अगर दिल से किसी काम को किया जाए तो कामयाबी जरूर मिलती है। अमित की कहानी यह साबित करती है कि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता, बस उसे अलग तरीके से करने का जज्बा होना चाहिए। आज फरीदाबाद में हर जगह उनकी लग्जरी दूध सेवा की चर्चा हो रही है और वह कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 28, 2025 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें